CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. कल देर रात वह रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए. आज उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है. इस बैठक में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक के दौरान बीएनएस के तहत अब तक की गई कार्रवाई, धाराओं में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान को लेकर समीक्षा की जाएगी.

कांग्रेस आज करेगी मुख्यमंत्री निवास का घेराव
CG Morning News : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी. इस घेराव कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, जिसकी अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे. यह विरोध दुर्ग में एक बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और लचर कानून व्यवस्था को लेकर किया जा रहा है. सुबह 11:00 बजे से नगर निगम व्हाइट हाउस के सामने कांग्रेस नेता जुटेंगे.
संविधान बचाओ अभियान कल से
कांग्रेस पार्टी प्रदेशभर में “संविधान बचाओ अभियान” चलाने जा रही है, जिसकी शुरुआत कल से होगी और यह अभियान 30 मई तक चलेगा. अभियान की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए कल प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम के तहत 25 से 30 अप्रैल तक राज्य स्तरीय रैलियों का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 3 से 10 मई तक जिला स्तरीय रैलियां और 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तरीय रैलियां होंगी. अभियान के अंतिम चरण में 20 से 30 मई तक कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे.
अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की शुरुआत
छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्रों की शुरुआत होगी. राज्य के 1,460 ग्राम पंचायतों में खुलने वाले इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सरकारी सेवाएं और सुविधाएं मिल सकेंगी.
CG Morning News : भाजपा का जनजागरण अभियान 25 अप्रैल से
वक्फ कानून में संशोधन को लेकर भाजपा 25 अप्रैल से जनजागरण अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत मुस्लिम समाज को वक्फ कानून के फायदे समझाने का प्रयास किया जाएगा. सभी राज्यों में अभियान संयोजक नियुक्त किए गए हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ के लिए प्रदेश महामंत्री भरत लाल वर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
सीरतुन्नबी कमेटी चुनाव : मोहम्मद सोहेल सेठी बने नए सदर
रायपुर में 20 अप्रैल को सीरतुन्नबी फाउंडर मेंबर्स संचालन कमेटी द्वारा आयोजित चुनाव में मोहम्मद सोहेल सेठी भारी मतों से सदर निर्वाचित हुए. सालेम इंग्लिश स्कूल, मोतीबाग में हुए मतदान में करीब 85% वोटिंग हुई. सोहेल सेठी को 749 मत मिले, जबकि शेख रसूल दादाभाई को 160 और शेख जमील शोबी को 20 मत प्राप्त हुए. चुनाव की घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी इकबाल शरीफ ने की और विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र सौंपा. इस अवसर पर कई संस्थापक सदस्य भी मौजूद रहे.
प्रदेश में मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने जा रहा है. आगामी दिनों में लोगों को गर्मी से परेशानी का सामना पड़ेगा. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की आशंका है. रविवार को प्रदेश में सबसे गर्म बिलासपुर रहा, यहां 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा, मेघ गर्जन, तेज हवा और वज्रपात होने की संभावना है.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
समर कैंप
नंदनवन जू एंड सफारी, नवा रायपुर द्वारा 11 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में भी समर कैंप चलेगा, जो प्रतिदिन सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक आयोजित होगा.
भागवत कथा
श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रायपुरा स्थित विष्णु मंगलम् भवन, अग्रोहा कॉलोनी, विप्र नगर में किया जा रहा है. कथा का वाचन आचार्य पंडित झम्मन प्रसाद शास्त्री के मधुर वाणी से प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक होगा. इसके पूर्व प्रातः 7 से 11:30 बजे तक पारायण, पूजन-आराधना और मंत्र जाप की विधिवत प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें