Rajasthan News: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ जयपुर के बजाज नगर थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। उन पर सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। पुलिस ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी।
पुलिस उप-निरीक्षक राम कृपाल ने बताया कि बरकत नगर निवासी अनिल चतुर्वेदी ने शनिवार रात अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कश्यप ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ विवादित पोस्ट की है।

फिल्म ‘फुले’ को लेकर शुरू हुआ विवाद
गौरतलब है कि अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म ‘फुले’ इस विवाद की जड़ मानी जा रही है। यह फिल्म समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है। रिलीज से पहले ही फिल्म पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लग चुका है।
सोशल मीडिया पर दिया विवादित बयान
अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जताई थी, जिसमें ब्राह्मण समाज को लेकर की गई टिप्पणी पर लोगों ने उन्हें निशाने पर लिया और सोशल मीडिया पर ट्रोल किया।
अनुराग कश्यप ने मांगी माफी
ट्रोलिंग के बाद अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर माफी मांगी। उन्होंने लिखा, “मैं माफी मांगता हूं, लेकिन अपनी पूरी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक लाइन के लिए जो गलत तरीके से ली गई और नफरत फैलाई गई।”
उन्होंने आगे कहा, “कोई भी बयान इतना अहम नहीं होता जितना आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और अपने लोग होते हैं। उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं और यह सब वे लोग कर रहे हैं जो खुद को संस्कारी कहते हैं।”
पढ़ें ये खबरें
- Saiyaara देख इमोशनल हुईं Shraddha Kapoor, पोस्ट शेयर कर लिखा- सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे …
- CG News : करोड़ों की लागत से बने RIPA सेंटरों का हाल बेहाल, अब पंचायत को संचालन का जिम्मा सौंपने की तैयारी…
- Bihar railway News: अहमदाबाद से पटना एवं दरभंगा के बीच चलाई जा रही क्लोन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में हुआ विस्तार, देख ले टाइम टेबल
- जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया शुरू; आजाद भारत में ऐसा पहली बार, सरकार-विपक्ष के 215 सांसद एकजुट
- पत्नी ने पति पर चाकू से किया हमलाः मासूम बच्ची करती रही बचाव, पति को लगे 18 टांके, वीडियो वायरल, पत्नी को बचाने मंत्री ने की सिफारिश