संदीप शर्मा, विदिशा। शादी के पहले टीका और फलदान कार्यक्रम में संबंध जुडने के पहले विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट भी सिर्फ छोटी सी बात पर वेज और नॉनवेज को लेकर हुई है। मुर्ग और बकरे की मांग को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने पहुंच गया और दोनों पक्षों के चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ है। मामले का वीडियो भी सामने आया है।

civil service day: एमपी के आईएएस अफसरों का केंद्र में दबदबा, केंद्रीय मंत्रालयों में सचिव पद पर MP कैडर

दरअसल मामला विदिशा जिले के आनंदपुर के समीप जावती गांव का है, जहां लड़का पक्ष ग्राम जावती तहसील लटेरी निवासी हरि सिंह अहिरवार फलदान लेकर आए थे। ग्राम देहरी के निवासी श्याम लाल अहिरवार का परिवार लेकर आया था। कार्यक्रम हंसी खुशी माहौल में निपट रहा था। जब भोजन की बारी आई तो कुछ लोगों ने दाल बाफले की जगह मुर्गे और बकरे की मांग रख दी। कहा कि हमें मुर्गा और बकरा चाहिए। इसी बात को लेकर विवाद इतना बड़ा कि जमकर लाठी-डंडे चल गए। बीच बचाव के बाद मामला थाने तक पहुंच गया। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।

PCC चीफ ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर साधा निशानाः जीतू पटवारी बोले- जब अरबों साल पहले

Today Weather Alert: एमपी में कहर ढा रही गर्मी, सीधी में पारा 44 डिग्री के पार, 23 शहर रहे सब

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H