Arrah News: आरा में कल रविवार की रात बारात के दौरान हुए मामूली विवाद में जमकर फायरिंग और मारपीट हो गई. इस घटना में कुल 7 लोगों को गोली लगी, जिनमें से दो की मौत हो गई. बाकी 5 लोग घायल हो गए, इनमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पूरा माामला गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव की है.
2 लोगों की मौत, 5 घायल
दरअसल लहरपा गांव निवासी कमलेश सिंह के घर पर कल रविवार की रात बारात आई थी. बारात के दरवाजे पर पहुंचने पर वहां अधिक भीड़ हो गई, जिस वहज से आगे का रास्ता जाम हो गया. इस दौरान गांव के ही कुछ लोग थार पर सवार होकर वहां पहुंचे और किसी बात को लेकर उनसे कहासुनी हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की वहां ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी.
गोली लगने से लहरपा गांव निवासी राहुल कुमार (24) और लव कुश कुमार (23) की मौत हो गई. वहीं, 5 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल और आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक दोनों युवक और घायल अन्य लोग गांव के ही हैं.
जांच के लिए टीम का गठन
घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, गोलीबारी की सूचना मिलते ही गड़हनी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, भोजपुर एसपी राज, डीएसपी अब्बू सैफी मुर्तजा समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
डीएसपी अब्बू सैफी मुर्तजा ने बताया कि, गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई है. पांच लोग घायल हैं. जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. वारदात के पीछे कुछ लोगों का नाम भी सामने आया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस घटना को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.
तेजस्वी ने बिहार सरकार पर साधा निशाना
इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आज सोमवार (21 अप्रैल) को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, भोजपुर में भीषण खूनी संग्राम! 7 लोगों को मारी गोली. 2 युवकों की मौत, 5 घायल, 2 की हालत गंभीर! बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त! सरकार का इकबाल खत्म! दो-दो नकारा उपमुख्यमंत्री दोनों पक्षों की जातियां खोजने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें- शादी के मंडप से अचानक फरार हुआ दूल्हा, दुल्हन ने लगा दी छत से छलांग, दोनों पक्षों के बीच हुआ जमकर हंगामा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें