रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शनिवार को व्यस्त कार्यक्रम रहेगा. जशपुर जिला में एक और रायगढ़ जिला में तीन सभा करने के साथ रायगढ़ शहर में रोड शो करेंगे.
जारी कार्यक्रम के अनुसार, सीएम बघेल शनिवार को सुबह 11 बजे भिलाई – 3 से हेलिकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे जशपुर जिला के पत्थलगांव विकासखंड के कांसाबेल में पहली सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दूसरी सभा रायगढ़ जिला के धर्मजयगढ़ में दोपहर 1.45 बजे होगी. दिन की तीसरी सभा 3.25 बजे रायगढ़ जिला के सारंगढ़ विकासकंड के बरमकेला में होगी. इसके बाद शाम 5 बजे से चौथी और अंतिम सभा रायगढ़ में होगी, जिसके पहले शहर में रोड शो का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री बघेल रात में रोटरी क्लब के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद रायगढ़ में ही रात्रि विश्राम करेंगे.