हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। कांग्रेस इस कार्रवाई को लेकर अब खुलकर विरोध में उतर गई है। रविवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा सेंट्रल जेल पहुंचे और चिंटू चौकसे से मुलाकात की।

एमपी कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने जेल के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की गई है। चिंटू चौकसे के भतीजे को गंभीर चोट आई थी, जो मेडिकल रिपोर्ट में भी सामने आया है, लेकिन पुलिस ने उल्टा चिंटू चौकसे पर ही 307 (हत्या के प्रयास) का केस दर्ज कर दिया। चौधरी ने कहा कि यह गलत तरीका है, किसी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: एमपी कांग्रेस प्रभारी ने BJP पर बोला हमला: कहा- ED के जरिए सोनिया और राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश, बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का किया दावा

एमपी कांग्रेस प्रभारी बोले- BJP सत्ता और सट्टा के घमंड में इंसानियत भूल गई

हरीश चौधरी ने आरोप लगाया कि बीजेपी अब सत्ता और सट्टा दोनों के घमंड में इंसानियत तक भूल गई है। उन्होंने कहा कि जो भी नेता सरकार के खिलाफ बोलता है, उसे दबाने की कोशिश की जाती है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जो नेता जनता के मुद्दों पर सवाल उठाते हैं, उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। पीसीसी चीफ ने बताया कि चिंटू चौकसे ने नगर निगम में 2000 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले को लेकर सवाल उठाए थे। इसके अलावा मेट्रो प्रोजेक्ट की गड़बड़ियों और सरकारी जमीन की बिक्री को लेकर भी उन्होंने कई बार आवाज उठाई। इसी कारण उन्हें टारगेट किया गया।

ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी पूरी तरह कंफ्यूज: गुना हिंसा पर बदले-बदले बयान, पहले कलेक्टर-SP को हटाने की मांग की, अब ट्रांसफर पर भी उठा दिए सवाल

इंदौर की जनता से PCC चीफ ने की ये अपील

जीतू पटवारी ने इंदौर की जनता से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है, जब हर नागरिक को जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर आज चिंटू को फंसाया गया है, तो कल किसी और को भी इसी तरह से परेशान किया जा सकता है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चिंटू चौकसे जानबूझकर हुए झगड़े को सुलझाने गए थे, लेकिन उनके खिलाफ कोई ठोस वीडियो या सबूत नहीं होने के बावजूद गंभीर धाराएं लगाकर जेल भेजा गया।

ये भी पढ़ें: निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को कोर्ट ने भेजा जेलः पानी टैंकर विवाद का वीडियो आया सामने

कानून के जरिए लड़ाई, सड़क पर उतरेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने साफ कहा कि यह केवल चिंटू चौकसे की नहीं, बल्कि पूरे लोकतंत्र की लड़ाई है। अब कांग्रेस इस लड़ाई को कानून के जरिए भी लड़ेगी और सड़क पर भी उतरेगी। कांग्रेस नेताओं ने भरोसा जताया कि चिंटू चौकसे को जल्द जमानत मिल जाएगी, लेकिन यह लड़ाई यहीं नहीं रुकेगी। बीजेपी इंदौर की शांति और संस्कृति को खत्म कर रही है। ऐसे में जनता को सच का साथ देना होगा और ऐसे नेताओं को पहचानना होगा जो लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H