National Herald Corruption Case: नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Sonia Gandhi and Rahul Gandhi) का नाम भी है। इसके विरोध में कांग्रेस (Congress) देशभर में आज सोमवार से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। 21 से 27 अप्रैल के बीच 57 शहरों में 57 प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इस अभियान का नाम ‘कांग्रेस का सच, भाजपा का झूठ’ रखा गया है। पार्टी ने कहा- इस दौरान भाजपा का झूठ सबसे सामने लाया जाएगा।
पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले 57 नेताओं की लिस्ट भी शेयर की। इसमें मणिकम टैगोर, गौरव गोगोई, पी चिदंबरम, सुप्रिया श्रीनेत, अशोक गहलोत, शशि थरूर, पवन खेड़ा, भूपेश बघेल, कन्हैया कुमार, रणदीप सिंह सुरजेवाला, राजीव शुक्ला, अलका लांबा जैसे कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है।
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने रविवार को ‘X’ पर जानकारी देते हुए लिखा- विजयवाड़ा से वाराणसी, कश्मीर से तिरुवनंतपुरम तक कांग्रेस नेता भाजपा के झूठ और स्वतंत्रता संग्राम के जीवित स्मारक ‘नेशनल हेराल्ड’ को खत्म करने के राष्ट्रविरोधी प्रयासों को उजागर करने के लिए पूरे भारत में फैल रहे हैं।
झारखंड में 8 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक करोड़ इनामी विवेक दस्ते को भी मार गिराया
इसी बीच, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस की एआईसीसी महासचिव, राज्य प्रभारियों और फ्रंटल संगठनों के प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में प्रियंका गांधी, जयराम रमेश समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इस दौरान खड़गे मल्लिकार्जुन ने पदाधिकारियों से कहा है कि कांग्रेस को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) और नेशनल हेराल्ड मामले के संबंध में लोगों को सच्चाई बतानी होगी और बीजेपी के झूठे नैरेटिव को उजागर करना होगा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कहा कि इस बैठक में पारित प्रस्तावों को सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिला, मंडल, ब्लाक और बूथ तक पहुंचाना है। षड्यंत्र के तहत नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम चार्जशीट डाल दिया गया है। लेकिन, कांग्रेस किसी का भी नाम डाल दे इससे पार्टी डरने वाली नहीं। यह सब बदले की भावना की तहत किया जा रहा है। बीजेपी के लोग झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. ऐसे में जनता तक सच्चाई पहुंचाने की जरूरत है।
25 अप्रैल से कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा- अहमदाबाद अधिवेशन में पारित प्रस्ताव के तहत 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ‘संविधान बचाओ’ रैलियां आयोजित की जाएंगी। इसके बाद 3 मई से 10 मई तक जिला स्तर पर भी इसी तरह की रैलियां की जाएंगी। 11 मई से 17 मई तक देशभर के 4,500 विधानसभा क्षेत्रों में संविधान बचाओ रैलियां आयोजित की जाएंगी। 20 मई से 30 मई तक संविधान बचाने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाया जाएगा।
‘छोड़ो यार, काम की बात करो…’, राज-उद्धव ठाकरे के एकसाथ आने के सवाल पर भड़के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे
ED का आरोप- ₹2,000 करोड़ की संपत्तियों पर ₹50 लाख रु. में कब्जा किया
ED का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने साजिश के तहत एसोसिएटेड जर्नल्स लि. (एजेएल) की ₹2,000 करोड़ की संपत्तियों पर कब्जे के लिए उसका अधिग्रहण निजी स्वामित्व वाली कंपनी ‘यंग इंडियन’ के जरिए केवल ₹50 लाख रु. में कर लिया। इस कंपनी के 76% शेयर सोनिया व राहुल के पास हैं। इस मामले में ‘अपराध से अर्जित आय’ 988 करोड़ रु. की मानी गई। साथ ही संबद्ध संपत्तियों का बाजार मूल्य 5,000 करोड़ रु. बताया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक