Share Market Update:  शेयर बाजार में आज यानी 21 अप्रैल को तेजी है. सेंसेक्स 800 अंकों से (Share Market Update) ज्यादा की बढ़त के साथ 79 हजार 400 के स्तर पर बिजनेस कर रहा है. निफ्टी (Nifty) में भी 250 अंकों से ज्यादा की तेजी है. यह 24 हजार 100 के लेवल पर बिजनेस (Share Market) कर रहा है.

वहीं, बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर (Share Market Update) पहुंच गया है. बैंक निफ्टी पहली बार 55 हजार के पार पहुंचा. बैंक निफ्टी में करीब 900 अंकों की तेजी है. आज आईटी और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा तेजी है. इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा में 4 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी है.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला बिजनेस

आज (18 अप्रैल) एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 429 अंकों (1.24%) की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. कोरिया का कोस्पी 2 हजार 484 पर सपाट बिजनेस कर रहा है. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ है. यह 3 हजार 286 पर बिजनेस कर रहा है. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स आज बिजनेस नहीं कर रहा है.

17 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोंस 527 अंक (1.33%) और नैस्डैक कंपोजिट 20 अंक (0.13%) की गिरावट के साथ बंद हुआ. जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 7 अंक (0.13%) की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ.

बाजार में तेजी के 3 कारण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 90 दिन की अस्थायी टैरिफ राहत से भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) की चर्चाओं में तेजी आने की उम्मीद है.

भारत के विपरीत, चीन को अमेरिका ने टैरिफ छूट नहीं दी है. इससे भारतीय निर्यातकों को अल्पावधि में प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिल सकता है.

विदेशी इनवेस्टर्स इंडियन बाजार में कर रहे खरीदारी

17 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 4,667.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. हालांकि, घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 2,006.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस सप्ताह एफआईआई ने कुल ₹14,670.14 करोड़ के शेयर खरीदे. वहीं, डीआईआई ने ₹6,470.52 करोड़ के शेयर बेचे.

17 अप्रैल को बाजार में 2 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली थी. गुरुवार 17 अप्रैल को आई गिरावट के बाद शेयर बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 1509 अंक (1.96%) ऊपर 78 हजार 553 पर क्लोज हुआ. निफ्टी में भी 414 अंक (1.77%) की तेजी आई. यह 23 हजार 852 पर क्लोज हुआ.