एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के साथ एक इंटरव्यू में ग्लैमर के पीछे की कठोर सच्चाई को लेकर खुलकर बात किया है. इस इंटरव्यू में सफल फिल्मोग्राफी के बावजूद अच्छे रोल्स ना मिल पाने को लेकर एक्ट्रेस का दर्द छलका है.

बता दें कि नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) ने इस इंटरव्यू में नेपोटिज्म का आरोप लगाते हुए बताया कि स्टार किड्स अक्सर उन जगहों तक पहुंच जाते हैं जहां वह नहीं पहुंच सकतीं हैं. स्टार किड्स के उल्ट उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. स्टार किड्स के पास एक किल्यर बेनिफिट है, क्योंकि वे या उनके परिवार पहले से ही इंस्ट्री में लोगों को जानते हैं.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
साल 2010 में नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन नुसरत को इन दो एक्ट्रेस के मुकाबले ज्यादा फेम नहीं मिला था. उन्होंने कहा, “उन्हें निश्चित रूप से एक फायदा है. वे इंडस्ट्री को जानते हैं, वे लोगों को जानते हैं. और अगर वे नहीं जानते, तो उनके माता-पिता जानते हैं. तो क्या होता है, वे उन जगहों पर पहुंच जाते हैं जहां मैं नहीं पहुंच सकती. वे ऐसे दरवाज़े खटखटा सकते हैं जिनका पता मुझे शायद पता भी न हो. अगर मैं किसी निर्देशक से मिलना चाहती हूं तो मुझे उसका नंबर कौन देगा? मैं निर्देशक का पता कहां से पूछूँ? यह एक बहुत ही व्यावहारिक समस्या है – लेकिन यह एक वास्तविक समस्या है.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि – मुझे नहीं पता था कि किसे कॉल करना है, कहाँ जाना है, उस समय, मैंने कबीर खान को काम के लिए मैसेज किया और उन्होंने जवाब दिया और मिलने के लिए रेडी हो गए. इससे मेरा महीना बन गया. निर्देशक का नंबर पाना या मीटिंग सेट करना बहुत मुश्किल है. यह उन लोगों के लिए बहुत कठिन रास्ता है जो इंडस्ट्री से नहीं हैं. मुझे उन्हें ‘नेपो किड्स’ कहना पसंद नहीं है क्योंकि उनके अपने संघर्ष हैं. लेकिन हाँ, उन्हें वो रास्ते मिल जाते हैं जो हमें नहीं मिलते. शायद यह मेरे लिए सबसे कठिन रास्ता रहा हो. मैं उन लोगों को महत्व देती हूं जो मेरे साथ काम करना चाहते हैं. मैं उन्हें परिवार की तरह अपने करीब रखती हूं. मुझे और भी कई मौके चाहिए होते – ‘नहीं’ के बजाय ‘हाँ’ लेकिन मैं अभी भी अपनी फिल्मों से बहुत खुश हूं.”
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
नुरसत का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) ने साल 2021 में फिल्म छोरी के सिक्वल के सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नुसरत साक्षी की भूमिका में हैं, जो अपनी बेटी इशानी को अंधेरे अलौकिक शक्तियों से बचाने के लिए असाधारण हद तक जाती है. इस फिल्म में नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) के अलावा सोहा अली खान, गश्मीर महाजनी और हार्दिका शर्मा भी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक