नयापारा/रायपुर. मोदी है तो मुमकिन है, क्योंकि मोदी ने कई नामुमकिन कामों को मुमकिन किया है. आज पूरे देश में पीएम मोदी के पक्ष में लहर है. प्रत्याशी मायने नहीं रखता, आपका एक-एक वोट पीएम मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए होगा. यह बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नयापारा में रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कही.
योगी ने एक तरफ जहां मोदी सरकार के तारीफों के पुल बांधे वहीं दूसरी ओर केंद्र में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने घोषणापत्र में नक्सलवाद और आतंकवाद के लिए देशद्रोह की धारा समाप्त करने की बात कही है. कांग्रेस देशद्रोहियों के साथ है. देश की जनता ऐसी सरकार नहीं चुनना चाहेगी. राहुल की केरल में हुई सभा में मुस्लिम लीग का हरा झंडा दिख रहा था, कांग्रेस आखिर क्या संदेश देना चाह रही है.
कांग्रेस के 60 साल बनाम मोदी के 60 महीने
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं जब छत्तीसगढ़ की बात करता हूं तो माता कौशल्या का स्मरण होता है. भगवान राम का ननिहाल छत्तीसगढ़ में होना अपने आप में मायने रखता है. उन्होंने कहा कि मैं देश के ज्यादातर हिस्सों में गया. सभी जगह देश में आमजन की एक ही आवाज है प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी ही होंगे. लोगों की पसंद वहीं हैं. दुनिया कह रही है, दुनियाभर के सर्वे कह रहे हैं कि फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे. कांग्रेस ने जितना 60 साल के शासनकाल में नहीं किया उससे ज्यादा 60 महीने में पीएम मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने किया है.
कुंभ को नरेंद्र मोदी ने दिलाई वैश्विक पहचान
उन्होंने कहा कि कुम्भ को वैश्विक पहचान दिलाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी भूमिका रही. कभी कृष्ण द्वारा सुदामा के पैर धोने की चर्चा सुनी होगी, लेकिन सफाई कर्मी का प्रधानमंत्री पैर धोए ये पहली बार देखा होगा. बीजेपी भारत विरोधी गतिविधियों के लिए ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी. मोदी को एक मौका दीजिए, आतंकवाद-नक्सलवाद खत्म होता दिखाई देगा. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर हमने ये दिखाया है. आतंकवाद और नक्सलवाद के अपराधी हमारे नजदीक भी नहीं आते, दूर से ही भागते हैं. नजदीक आएं तो उन्हें या तो भागना पड़ेगा नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.
कांग्रेस के देश को गरीबी और विभाजन दिया
योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की व्यवस्था अब चौपट हो चुकी है. कांग्रेस ने देश को गरीबी और विभाजन दिया है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. पहला अधिकार अगर मुसलमानों का है तो देश के गरीब और शेष समुदाय कहां जाएगा. कांग्रेस की सरकार पैसे का रोना रोती थी, लेकिन पीएम मोदी ने विभिन्न योजनाओं का लाभ देश के लोगों को दिलाया. भाषण खत्म करते योगी आदित्यनाथ ने जय-जय श्रीराम के लगवाए नारे.