हरिद्वार में वर्ष 2021 में आयोजित हुई धर्म संसद में हेट स्पीच मामले में अदालत ने संदेह का लाभ देते हुए UP शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी (अब जितेंद्र त्यागी) को बरी कर दिया है. वसीम उर्फ जितेंद्र और कुछ अन्य संतो ने हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित निकेतन आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय धर्म संसद के दौरान मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था. जिसमें उन पर मुकदमा चला था.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने जितेंद्र को दोष मुक्त कर दिया है. मामले की विवेचना के बाद पुलिस ने दो जनवरी 2022 को जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने धन्य धाराओं आरोप पत्र न्यायालय दाखिल किया था.
इसे भी पढ़ें : Chardham Yatra 2025 : घोड़ों और खच्चरों को पंजीकृत करने से पहले संक्रामक बीमारियों की जांच अनिवार्य, निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही मिलेगी हरी झंडी
मामले में जितेंद्र को लंबे समय बाद न्यायालय से जमानत मिली थी. मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 10 गवाह पेश किए थे. न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने और साक्ष्यों के आधार पर जितेंद्र नारायण सिंह को संदेह का लाभ देते हुए दोष मुक्त कर दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें