मनोज मेश्ररेकर, राजनांदगांव- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज चुनाव प्रचार करने डोंगरगढ़ पहुंचे. शाह सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दंतेवाड़ा नक्सली हमले में भीमा मंडावी की हत्या हो गई. यह कोई मामूली वारदात नहीं है. इसमें षड्यंत्र की बू आती है. विधायक की पत्नी ने भी इस वारदात की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. शाह ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही उन्होंने यहां सीबीआई को आने से मना कर दिया है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी तीखे प्रहार किए.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा पाकिस्तान को दिए गए करारे जवाब को लेकर मतदाताओं से इसी तरह राष्ट्र की एकता को बनाए रखने नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने की अपील की. वहीं प्रदेश की भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए रमन सिंह के 15 साल के कामकाज से छत्तीसगढ़ में विकास की बात कही.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि लगभग 4 माह के कार्यकाल में ही भूपेश की सरकार ने करोड़ों रुपए का कर्ज़ लेकर छत्तीसगढ़ को पीछे धकेल दिया. प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न पंचायतों और नगरी निकाय में दिए गए रुपए भी कांग्रेस सरकार ने वापस ले लिया. यह सरकार महज नरवा, गरवा,  घुरवा और बारी में सिमट गई है.

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे भी अपने चिर-परिचित अंदाज में मतदाताओं से रूबरू हुए. भाजपा की चुनावी सभा के दौरान राजनांदगांव सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद एवं महापौर मधुसूदन यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.