अजय शास्त्री/बेगूसराय: जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे बूढ़ी गंडक नदी में 2 अलग-अलग जगहों पर डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दूसरे की तलाश जारी है. पहली घटना राजापुर सिकरहुला बूढ़ी गंडक नदी की है. यहां भवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 16 निवासी 50 वर्षीय संजीव पासवान की मौत डुबने से हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार वे स्नान के लिए राजापुर बूढ़ी गंडक नदी में गए थे. जिसमें संजीव पासवान का पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले जाने से उनकी मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीण ने उनके शव को नदी से बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की पड़ताल में जुटे हुए हैं. वहीं, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अमृतेश कुमार, उप प्रमुख सुबोध पासवान, मुखिया दीपक कुमार, वार्ड सदस्य अमित पासवान आदि ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी.
बच्ची की खोजबीन जारी
वहीं, दूसरी घटना मलह डीह बूढी गंडक नदी की है. यहां जितेंद्र सहनी की 10 वर्षीय पुत्री दर्पण कुमारी उर्फ शिवानी कुमारी स्नान करने के दौरान डूब गई. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार 4 बच्चों के साथ वह नदी में स्नान कर रही थी. इसमें तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं, नदी में डूबे दर्पण कुमारी उर्फ शिवानी की स्थानीय गोताखोरों द्वारा खोजबीन जारी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रशांत किशोर ने महागठबंधन पर बोला हमला, कहा- ‘बिहार की राजनीति में विपक्ष कोई नहीं है’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें