बॉलीवुड में इस समय सीक्वल का दौर जारी है. हर हिट फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) एक बार फिर फिल्म ‘मर्दानी 3’ (Mardaani 3) के साथ बड़े पर्दे पर लौंटने जा रही हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट के साथ शिवानी शिवाजी रॉय का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है.

रानी का आया फर्स्ट लुक

बता दें कि मेकर्स ने फिल्म ‘मर्दानी 3’ (Mardaani 3) से रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है. इस पोस्टर में एक्ट्रेस काफी दमदार लग रही हैं. शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) को काफी पसंद किया गया था.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

इस पोस्टर को शेयर करते हुए यशराज फिल्म्स ने कैप्शन में लिखा, ‘#मर्दानी3 की उल्टी गिनती शुरू! होली पर अच्छाई बुराई से लड़ेगी क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।’ 2025 नहीं बल्कि ‘मर्दानी 3’ 27 फरवरी 2026 को रिलीज होगी.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

2026 को बड़े पर्दे पर होगी रिलीज

बता दें कि फिल्म ‘मर्दानी 3’ (Mardaani 3) के पोस्टर में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) हाथ में बन्दूक और आंखों में अंगारे की तरह देख रही हैं. उनका ये लुक काफी धाकड़ हैं और उनके लुक के साथ मूवी की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है. ये फिल्म 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.