CG Crime News : वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. घर में गाली-गलौच करने से मना करने पर गुस्साए भतीजे ने चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले में पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत तेलीपारा इलाके की है.

घटना रविवार रात को हुई, जब दिनेश के घर में मेहमान आए हुए थे. इस दौरान नशे की हालत में आरोपी भतीजा सुमित गुप्ता किसी बात को लेकर गाली-गलौच करने लगा. दिनेश ने उसे गाली देने से मना किया, जिससे आरोपी सुमित को गुस्सा आ गया. आक्रोशित सुमित ने अपने पास रखे चाकू से अपने चाचा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

CG Crime News : इलाज के दौरान हुई मौत
घटना के बाद घायल दिनेश को तत्काल अस्पताल लाया गया. हालांकि तब तक उसके शरीर से काफी खून बह चुका था और इलाज के दौरान दिनेश की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें