इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम. पीली खंती कॉलोनी में हुई मां-बेटी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वही निकला जिसके घर में मृतिका अपनी बेटियों के साथ रहती थी. जिनके बीच घर को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.
दअरसल, मृतिका पूजा मौर्य अपने पति के निधन के बाद से अपनी बेटियों के साथ जीतू के साथ ही रहती थी. जीतू झरिया ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया है. जबकि कल हत्या के बाद आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहा था. जिसका एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें वह किसी ओर के द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात कर रहा था.
इसे भी पढ़ें- नर्मदापुरम में खूनी खेल: मां-बेटी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, लहूलुहान हालत में मिला शव, मृतक के परिजनों ने ऑटो में की तोड़फोड़
इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह ने बताया कि डबल मर्डर के मामले में जीतू झरिया को गिरफ्तार किया गया है. उसने जुर्म भी कबूल कर लिया है. विवाद के चलते उसने हत्याकांड को अंजाम देना बताया है.
बता दें कि रविवार शाम पूजा मौर्य (मां) और उसकी बेटी पल्लवी मौर्य पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था. एक का शव घर के आंगन में लहूलुहान तो दूसरा शव घर से 6 मकान छोड़कर मिला था. जबकि मृतकों के परिजनों ने एक सवारी ऑटो में पथराव कर दिया और जमकर तोड़फोड़ भी की थी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें