हेमंत शर्मा, इंदौर. सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी और प्रभारी महापौर राजेंद्र राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखा है. जिसमें उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए गए कामों की गुणवत्ता और आर्थिक अनियमितता पर सवाल उठाए हैं. इसके अलावा प्रभारी महापौर ने अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए इन कार्यों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
बता दें कि राजेंद्र राठौर ने नेहरू पार्क में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के ग्रीन बेल्ट संबंधित आदेशों का उल्लंघन करने, मूल स्वरूप को खत्म करने, निर्माण में लापरवाही बरतने और घटिया सड़कों का निर्माण करने पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि अफसरों ने प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी योजना को गंभीरता से नहीं लिया और परियोजना की राशि का दुरुपयोग किया गया है.
चिट्ठी में लिखी ये बातें
राजेंद्र राठौर ने चिट्ठी में यह लिखा कि पार्क की हरियाली गायब हो चुकी है, इसकी जगह कांक्रीट का जंगल नजर आता है. फाउंटेन शुरू होने के पहले ही जीर्णशीर्ण हो गए हैं, पाइप लाइन में जंग लग चुकी है, फाउंटेन की दीवार गिर रही है. फाउंटेन के ऊपर लगी मूर्ति टूट चुकी है. सीमेंट का बड़ा स्ट्रक्चर और छोटी-छोटी हट्स बनाईं, लेकिन यह अनुपयोगी पड़ी हैं.
उन्होंने आगे लिखा- पार्क के मध्य ओपन थिएटर के रूप में सिमेंट का स्ट्रक्चर बनाया है, जिसका कोई उपयोग नहीं है, इसकी टाइल्स गिरने लगी है. बच्चों के मनोरंजन के लिए कोई व्यवस्था नहीं, बच्चों की ट्रेन के रास्ते में लगे बैरिकेड्स क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती हैं. पार्क में लगभग 1 करोड़ की लागत से विद्युत कार्य किए गए हैं, जिसकी स्थिति दयनीय हो चुकी है.


Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें