Rajasthan News: केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी अब देशव्यापी ‘संविधान बचाओ’ रैलियों की शुरुआत करने जा रही है। राजस्थान में यह अभियान प्रदेश, जिला और विधानसभा स्तर तक पहुंचेगा।

जयपुर में 28 अप्रैल को बड़ी रैली
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी दी कि 28 अप्रैल को जयपुर में प्रदेश स्तरीय रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हिस्सा लेंगे। इससे पहले, 24 अप्रैल को जयपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में इस अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई गई है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।
जिला से लेकर घर-घर तक चलेगा अभियान
डोटासरा ने बताया कि 3 से 10 मई तक सभी जिलों में जिला स्तरीय रैलियां आयोजित होंगी। 11 से 17 मई के बीच विधानसभा स्तर पर रैलियों का आयोजन किया जाएगा, और इसके बाद अभियान बूथ स्तर तक पहुंचेगा। अंततः 20 से 30 मई के बीच ‘घर-घर संविधान बचाओ’ अभियान चलाया जाएगा, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता जनता को समझाएंगे कि किस प्रकार केंद्र सरकार लोकतंत्र और संविधान को कमजोर कर रही है।
मोदी सरकार अपना रही है हिटलरशाही
डोटासरा ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार हिटलरशाही रवैया अपना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट तक को नहीं छोड़ा जा रहा और जहां भी चुनाव होते हैं, वहां विपक्षी नेताओं को ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की कार्रवाई के जरिए डराने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि यह अभियान लोगों को केंद्र सरकार की नीतियों और उसकी लोकतंत्र विरोधी गतिविधियों से जागरूक कराने का प्रयास है।
पढ़ें ये खबरें
- IAS के घर जेसीबी से तोड़फोड़ का मामला: SDM पर गिरी गाज, आदित्य जैन को हटाया, दबंगों ने किया था कब्जा
- Bihar Weather Report: बिहार के इन 4 जिलों में तेज गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने जिलों का हाल?
- यूपी वाले हो जाएं सावधान! प्रदेश के इन जिलों में होगी जमकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
- डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को फिर दिखाई अकड़, 50% टैरिफ लगाने के बाद भी बोले- ‘बात तब होगी, जब…,’
- MP MORNING NEWS TODAY: CM डॉ. मोहन का रायसेन दौरा, करोड़ों की देंगे सौगात, प्राकृतिक आपदा अतिवृष्टि और बाढ़ पीड़ितों को देगे राहत राशि, RSS चीफ मोहन भागवत का कल से 2 दिवसीय इंदौर दौरा