Rajasthan News: अलवर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कोटकासिम की प्रधान विनोद कुमारी सांगवान ने खैरथल-तिजारा जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ACEO) संजय कुमार यादव पर चप्पलों से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मुझे करा सस्पेंड, आज और अभी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब एसीईओ संजय यादव कलेक्ट्रेट कार्यालय से बाहर निकल रहे थे। उसी दौरान प्रधान विनोद कुमारी ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। मारपीट करते हुए उन्होंने चिल्लाते हुए कहा मुझे सस्पेंड कराओ, आज और अभी।
ACEO की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
संजय यादव ने खैरथल थाने में शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधान ने न केवल चप्पलों से हमला किया, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि प्रधान ने उनके फोटो खींचकर बाहर खड़े लोगों को भेजे और मारने की बात कही। यादव ने इसे राजकार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमले की कोशिश बताया है।
BNS की गंभीर धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 121(1), 132, 351(2)(3), 308(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जिम्मेदारी खैरथल थाना अधिकारी राकेश कुमार मीणा को सौंपी गई है। एडिशनल एसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
जिला प्रमुख ने किया बीच-बचाव
घटना के दौरान जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया। इसके बाद एसीईओ संजय यादव ने एडिशनल एसपी को लिखित शिकायत सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पढ़ें ये खबरें
- IAS के घर जेसीबी से तोड़फोड़ का मामला: SDM पर गिरी गाज, आदित्य जैन को हटाया, दबंगों ने किया था कब्जा
- Bihar Weather Report: बिहार के इन 4 जिलों में तेज गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने जिलों का हाल?
- यूपी वाले हो जाएं सावधान! प्रदेश के इन जिलों में होगी जमकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
- डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को फिर दिखाई अकड़, 50% टैरिफ लगाने के बाद भी बोले- ‘बात तब होगी, जब…,’
- MP MORNING NEWS TODAY: CM डॉ. मोहन का रायसेन दौरा, करोड़ों की देंगे सौगात, प्राकृतिक आपदा अतिवृष्टि और बाढ़ पीड़ितों को देगे राहत राशि, RSS चीफ मोहन भागवत का कल से 2 दिवसीय इंदौर दौरा