अजय शास्त्री/बेगूसराय: जिले में 2 मजदूरों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के वास्तु विहार के समीप हरपुर की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. हालांकि दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है. दरअसल, सीमेंट के बोरे में लिपटा 2 युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.

कुछ दूरी पर दोनों का मिला शव 

बताया जाता है कि दोनों का शव 200 मीटर की दूरी पर अलग-अलग जगह पर मिला है. दोनों का सिर कुचला हुआ है, दोनों का हाथ पैर बांधकर अलग-अलग जगह फेंक दिया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों के द्वारा दोनों ही मजदूर की पहले पिटाई की गई और फिर दोनों का सिर कुचल कर हत्या कर दिया गया तथा साक्ष्य छुपाने के लिए शव को ऐसे लाकर फेंका गया है. 

जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी 

फिलहाल मौके पर एक तरफ जहां ग्रामीणों का हुजूम उमर पड़ा है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस के अनुसार जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उक्त मामले में एफएसएल टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: सुपौल में अपराधी हुए बेलगाम, लूटपाट कर एक शख्स को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम