दीपक सोहले, बुरहानपुर. मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सोमवार को बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस के बेटे समर्थ चिटनिस के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जाति जनगणना को लेकर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि कांग्रेसी झूठे हैं. 1953 में जातिगत जनगणना को कांग्रेस ने ही रुकवाया था. जीतू पटवारी माफी मांगें और अपने दिल्ली में बैठे आकाओं से पूछें, इनके पास दिल्ली में बैठे खानदानी आका भी हैं. इनसे पूछें कि जातिगत जनगणना क्यों रुकवाई थी.

सीएम ने कहा कि यह जिला प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है. सरकार का प्रयास है कि हर जगह रोजगार के अवसर बनें. राज्य को विरासत से विकास की ओर ले जाना है. सरकार किसान, युवा, महिला और गरीब, सभी की बेहतरी के लिए काम कर रही है. बुरहानपुर की बागवानी की विशेष पहचान को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉर्टिकल्चर और उद्योग के क्षेत्र में भी जिले को प्राथमिकता दी जाएगी.

बता दें कि जीतू पटवारी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार पर ओबीसी वर्ग का हक मारने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि सरकारओबीसी आरक्षण देने के पक्ष में नहीं हैं. वे पीछे के रास्ते से आरक्षण रोकने का काम कर रहे हैं. हाल की पुलिस और सब इंजीनियर की भर्तियों में भी 27 प्रतिशत आरक्षण पर रोक लगा दी गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H