Bihar Top News Today 21 April: बिहार में आज यानी सोमवार 21 अप्रैल 2025 को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं, तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं, अब तक की बड़ी खबरों पर…
भीषण गर्मी झेलने के लिए तैयार हो जाएं बिहार के लोग
बारिश और वज्रपात के बाद अब बिहार में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है. प्रदेश में बारिश का दौर थम गया है और अब लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में सुबह ही कड़ी धूप निकल जा रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी महसूस हो रही है. गौरतलब है कि बीते 7 अप्रैल से राज्य के तापमान में बदलाव आया था, जिससे लोगों को गर्मी से काफी निजात मिली थी, लेकिन अब राज्य के सभी जिलों में अगले सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है.
NDA सरकार के खिलाफ भाकपा माले का हल्लाबोल
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वाम दल भी अपनी रणनीति तय करने में लग गए हैं. भाकपा माले 3 मई को वक्फ संशोधन कानून वापसी के लिए पूरे बिहार में प्रदर्शन करेगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन के दिन यानी 24 अप्रैल को भाकपा माले के विधायक स्कीम वर्कर्स को न्यूनतम मानदेय देने की मांग को लेकर राज्य भर में प्रदर्शन करेंगे.
बिहार को मिलेगी पहली नमो भारत ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी के झंझारपुर आने वाले हैं. इस दौरान मिथिलांचल समेत प्रदेश को कई बड़ी सौगात में मिलेगी. 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के द्वारा जयनगर और पटना के बीच नमो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी, जो जयनगर से पटना के बीच चलेगी.
कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या कर दी गई है. ओम प्रकाश का खून से लथपथ शव उनके बेंगलुरु स्थित घर में मिला है. पूर्व DGP की नृशंस हत्या से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है. कर्नाटक पुलिस ने उनकी पत्नी को हिरासत में लिया है. 1981 बैच के IPS अधिकारी ओम प्रकाश, बिहार के रहने वाले थे और 2015 में कर्नाटक के DGP बने थे. उनके नाम एक चंदन का बाग भी था.
पटना पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर बोला हमला
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज सोमवार (21 अप्रैल) को पटना पहुंचे. पटना पहुंचने के बाद उन्होंने जमकर कांग्रेस पर हमला बोला है. दरअसल जब मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछा कि, कांग्रेस के नेता चुनावी वर्ष में लगातार बिहार आ रहे हैं इसपर उन्होंने कहा कि, बिहार में कांग्रेस का क्या है? यह कांग्रेस पहले बताएं? उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के आने से बिहार में जंगलराज आ जाएगा.
जगदानंद सिंह ने की लालू यादव से मुलाकात
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से दिल्ली में मुलाकात की है. लालू यादव दिल्ली एम्स में इलाजरत हैं. जानकारी के अनुसार आज सोमवार को वह एम्स से डिस्चार्ज हो सकते हैं. दिल्ली में हुई जगदानंद सिंह से लालू की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. बता दें की बीते साल नवंबर में हुए उपचुनाव के बाद से ही वह पार्टी से नाराज चल रहे हैं. उपचुनाव के बाद से अब तक वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी नहीं पहुंचे हैं. वहीं, हालही में हुई महागठबंधन की बैठक में भी वह नजर नहीं आए थे.
प्रशांत किशोर ने महागठबंधन पर बोला हमला
जन सुराज प्रदेश कार्यक्रम में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर के अलावा प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती भी मौजूद रहे. प्रेस वार्ता में दोनों गठबंधनों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में विपक्ष कोई नहीं है. विपक्ष वाले भी सत्ता में आने का इंतजार करते रहते हैं और जनता के प्रति विपक्ष की जो भूमिका होती है, उसे नहीं निभाया जा रहा है. तीन बड़े जनता से जुड़े हुए मुद्दे उन मुद्दों की सच्चाई पार्टी बात होगी. पहला मुद्दा जातीय जनगणना का विषय है. बिहार में जातीय जनगणना करने वाली सरकार जनता को फायदा नहीं पहुंचाना चाहती थी. उन्होंने कहा कि उनका मकसद जातीय जनगणना के आधार पर बिहार में जातीय उन्माद फैलाना था.
AIIMS अस्पताल से डिस्चार्ज हुए लालू प्रसाद यादव
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 19 दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती थे. उन्हें एक जख्म हो गया था और उसको लेकर परेशानी थी. दिल्ली एम्स में उन्हें 19 दिन पहले भर्ती कराया गया था. अब लालू यादव का जख्म ठीक हो गया है. सेहत भी अच्छा हो गया है, लेकिन उन्हें डॉक्टर के निगरानी में ही रहना है. इसीलिए लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी राजद सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास में ही रहेंगे.
मरीन ड्राइव पर ड्रोन उड़ाने के आरोप में युवक हुआ गिरफ्तार
कल पटना के मरीन ड्राइव पर एयर शो का आयोजन होना है, ऐसे में उस क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना मना है, लेकिन एक युवक वहां ड्रोन उड़ा रहा था. जिसके बाद पटना के गांधी मैदान थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव पर ड्रोन उड़ाने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल, युवक एयर फोर्स के रिहर्सल शो की रिकॉर्डिंग ड्रोन से कर रहा था.
सीमेंट के बोरे में लिपटा 2 मजदूरों का मिला शव
बेगूसराय जिले में 2 मजदूरों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के वास्तु विहार के समीप हरपुर की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. हालांकि दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है. दरअसल, सीमेंट के बोरे में लिपटा 2 युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सीमेंट के बोरे में लिपटा 2 मजदूरों का मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें