सुधीर दंडोतिया, भोपाल। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप इन दिनों ब्राह्मणों को लेकर दिए अपने एक विवादित बयान को लेकर बुरी तरह घिरते हुए दिख रहे हैं। दरअसल, बीते दिन सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने कथित तौर पर पोस्ट किया, “ब्राह्मणों पर मूत्र विसर्जन करूंगा… क्या कर लेंगे ब्राह्मण?” इसके बाद से ब्राह्मण समाज देशभर में उनके निंदनीय बयान को लेकर एकजुट हो गया। वहीं भोपाल में भी ब्राह्मण संगठन ने डायरेक्टर के पोस्टरों को रौंद कर अपना विरोध जताया। वहीं परशुराम सेना ने कश्यप से माफी की मांग की, नहीं तो मुंबई आकर कालिख पोतने की चेतावनी दे दी है।
READ MORE: ‘जीतू पटवारी माफी मांगें और…’, जाति जनगणना को लेकर CM डॉ. मोहन ने कहा- 1953 में कांग्रेस ने ही रुकवाया था
मुंबई पहुंच मुंह पर पोतेंगे कालिख
मध्य प्रदेश परशुराम सेना के अध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज पर जो अशोभनीय टिप्पणी की है, उसका पूरे समाज में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि कश्यप को एक अल्टीमेटम दिया गया है कि वो होश में आकर माफी मांग लें। नहीं तो 100 गाड़ियों से मायानगरी मुंबई कूच करेंगे और उसके मुंह पर कालिख पोतेंगे।
READ MORE: ग्वालियर में बनेगा टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन, बड़ी कंपनियां करेंगी निवेश, सीएम डॉ मोहन ने ली बैठक
ब्राह्मण समाज ने दी चेतावनी
अजय मिश्रा ने अनुराग कश्यप को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ब्राह्मण समाज एक बार मूत्र विसर्जन पर आ गया तो तुम्हारे लोग, तुम्हारे तुम साथ में बह जाओगे। उन्होंने सीएम मोहन से अपील की कि अनुराग कश्यप को किसी भी फिल्म के लिए मध्य प्रदेश में जगह नहीं दी जाए। साथ ही उन्होंने ब्राह्मण समाज सकल हिंदू समाज से अपील की कि अनुराग कश्यप की फिल्मों को बॉयकॉट किया जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें