हर्षित तिवारी, खातेगांव, (देवास). एसपी पुनीत गहलोत ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने नेमावर थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है. अब मनोज कुमार सिंह नेमावर थाने के नए प्रभारी होंगे. माना जा रहा है कि नेमावर पुलिस जुआरियों को पकड़ने असफल रही. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

बता दें कि मावर थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही है. बीती रात SDOP और कन्नोद पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को धर दबोचा था. इस दौरान पुलिस ने 1 लाख 82 हजार रुपये भी बरामद किए थे. पुलिस ने 3 किमी पैदल चलकर कार्रवाई को अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ें- सुहागरात वाले दिन दूल्हे के साथ हो गया खेला: घूंघट उठाते ही हुआ कुछ ऐसा कि युवक के उड़ गए होश, थाने पहुंचा मामला

इस मामले में सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए नेमावर थाना प्रभारी को दर्शना मुजाल्दे लाइन अटैज कर दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी नेमावर थाना क्षेत्र के खारदा गांव में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को पकड़ा था. जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों को हटाया भी गया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H