परवेज खान, शिवपुरी. जिला प्रशासन की टीम ने व्यापारी दीपक सुमत के गोदामों पर छापामार करते हुए एक गोदाम सील कर दिया है. जबकि अन्य गोदामों में पड़े सैकड़ों क्विंटल गेहूं और चने के बोरों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है. दरअसल, मंडी से टैक्स चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद टीम ने यह कार्रवाई की है.

इस मामले में नायब तहसीलदार शिवम उपाध्याय ने बताया कि सरसों से भरे एक गोदाम को सील कर दिया गया है. अन्य गोदाम में रखे गेंहू और चने का मंडी में दर्ज रिकॉर्ड से मिलान किया जा रहा है. जांच पूरी होते ही कार्रवाई का जांच प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम शिवपुरी को देंगे.

इसे भी पढ़ें- एक्शन में SP साहब: थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच, ये रही कार्रवाई की वजह

बता दें कि कुछ दिन पहले ही कृषि उपज मंडी के मजदूरों ने हंगामा करते हुए मंडी सचिव विश्वनाथ सिंह पर व्यपारियों को संरक्षण देकर मंडी टैक्स की चोरी कराए जाने का आरोप लगाया था. इससे पहले भी मंडी सचिव पर मंडी टैक्स को पलीता लगाए जाने के आरोप लगते रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H