मुकेश सेन, टीकमगढ़. मध्य प्रदेश टीकमगढ़ जिले में पिछले दिनों एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. भजीते की पत्नी से छेड़छाड़ करने पर पिता-पुत्र ने चाचा को मौत की नींद सुलाई दी थी. पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

यह घटना जतारा थाना के ग्राम उदयपुर की है. 12 अप्रैल की देर रात 45 वर्षीय तुलाराम प्रजापति की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की और संदेहियों को हिरासत लिया. जिसमें पिता सियाराम और पुत्र धनेंद्र भी शामिल थे. जब पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ को तो दोनों ने सारा सच उगल दिया.

इसे भी पढ़ें- सुहागरात वाले दिन दूल्हे के साथ हो गया खेला: घूंघट उठाते ही हुआ कुछ ऐसा कि युवक के उड़ गए होश, थाने पहुंचा मामला

सिर पर किया सब्बर से वार

दरअसल, तुलाराम ने धनेंद्र की पत्नी से छेड़छाड़ की थी. 12 अप्रैल की रात जब तुलाराम घर के बाहर चबूतरे पर सो रहा था. तभी बाप-बेटे ने उसके सिर पर सब्बल वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H