KKR vs GT IPL 2025: आईपीएल 2025 के 39वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 39 रन से हरा दिया. यह रोमांचक मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया, जहां गुजरात ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए. जवाब में केकेआर की टीम 8 विकेट पर 159 रन ही बना सकी.

शुभमन गिल और साई सुदर्शन की तूफानी बल्लेबाज़ी
गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने 90 रन की शानदार पारी खेली, जबकि साई सुदर्शन ने 52 रन बनाए. जोस बटलर ने भी 41 रन का अहम योगदान दिया. इन तीनों की बदौलत GT ने 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
कोलकाता की ओर से वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिया.
कोलकाता की पारी बिखरी
199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जरूर 50 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज टिक नहीं पाए. रघुवंशी ने 27, रसेल ने 21, रिंकू सिंह और नरेन ने 17-17 रन बनाए. पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 159 रन तक ही पहुंच सकी.
गुजरात के गेंदबाज प्रिसिध कृष्णा और राशिद खान ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वाशिंगटन सुंदर और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिया.
दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन (KKR vs GT)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
गुजरात टाइटंस (GT)
साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रिसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक