शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज (22 अप्रैल को) कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। वहीं सीएम कई विभागों की समीक्षा भी करेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 10.50 बजे सीएम हाउस में महाकौशल विज्ञान परिषद् की वार्षिक स्मारिका का विमोचन करेंगे। 11.15 बजे मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। 12.30 बजे आयुष विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। 1.30 बजे मुलाकात के लिए समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 3 बजे लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। शाम 7 बजे से सीएम हाउस में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे।

मध्यप्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक

एमपी कांग्रेस की आज बड़ी बैठक होगी। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। जिसमें तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। यह मीटिंग पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर की होगी। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ समेत पॉलिटिकल अफेयर कमेटी एवं एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य शामिल होंगे। संविधान बचाओ अभियान को लेकर चर्चा होगी। 25 से 30 अप्रैल के बीच हर राज्य में संविधान बचाव की रैली होनी है। 3 से 10 मई के बीच हर जिले में रैली निकाली जाएगी। 11 से 17 मई के बीच हर विधानसभा में रैली निकलेगी। 20 से 30 मई तक डोर टू डोर कैंपेन होगा। संविधान बचाओ अभियान जमीन तक पहुंचे इसको लेकर बैठक में रणनीति बनाई जाएगी।

सौरभ शर्मा की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

ईडी कोर्ट में सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी शरद जायसवाल की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। ED भी आज जमानत आवेदन पर अपना जवाब पेश करेगी। लोकायुक्त के मामले में आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। आपको बता दें कि जमानत पर कल सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई को आज के लिए टाल दिया गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H