कुंदन कुमार, पटना. पूर्व मध्य रेलवे ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर पटना चंडीगढ़ समेत 10 समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी. यह स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई तक लगातार चलेंगी. कई ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं. आनंद विहार जयनगर स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन से गुजरेगी तो नई दिल्ली सहरसा स्पेशल ट्रेन भी पाटलिपुत्र जंक्शन के रास्ते चलेगी.

गर्मियों में समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

इसके अलावा योग नगरी ऋषिकेश मुजफ्फरपुर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा. वैसे ही उधना बरौनी उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. चंडीगढ़ पटना चंडीगढ़ ट्रेन भी स्पेशल ट्रेन के रूप में 30 जुलाई तक चलेगी. वहीं पर दानापुर से भगत की कोठी के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी. आनंद विहार से सीतामढ़ी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा.

पूर्व मध्य रेलवे चलाएगी 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

वही आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा. दिल्ली दरभंगा के लिए भी एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. जबकि आनंद विहार जोगबनी के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जुलाई तक किया जाएगा. गर्मी छुट्टी को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे कल 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रही है. अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: बिहार को मिलेगी पहली नमो भारत ट्रेन, 5 घंटे से भी कम समय में तय होगी पटना से जयनगर की दूरी, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी