भोपाल। मध्य प्रदेश में जनपद पंचायत सीईओ का तबादला किया गया है। प्रदेश के 35 मुख्य कार्यपालन अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं। इन जनपद पंचायत सीईओ में भोपाल, ग्वालियर जबलपुर जैसे शहरी कार्यलयों में पदस्थ अफसरों को ग्रामीण इलाकों में भेजा गया है। इस संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

इन्हें ग्रामीण इलाकों में भेजा

अफसरों का नामपूर्व स्थाननई पोस्टिंग
केके रैकवारभोपालजैतहरी, अनूपपुर
रंजीत सिंह रघुवंशीभोपालजीरापुर, राजगढ़
प्रवीण बंसोडभोपालत्योंथर, रीवा
वंदना गंगलग्वालियररौन, भिण्ड
उदय प्रताप सिंह भदौरियाजबलपुरबिरसा, बालाघाट
प्रतिमा उईकेजबलपुरमंडला
शिवानी जैनजबलपुरजयसिंहनगर, शहडोल
अभिषेक गुप्ताभोपालबाबई चिचली, नरसिंहपुर
राजीव लघाटेजबलपुरबुढ़ार, शहडोल
रानू जैनसागरसोहावल, सतना
आयुषी गोयलभोपालमनासा, नीमच
दिव्या त्रिपाठीरीवासोहागपुर, शहडोल
तपस्या जैनभोपालगंजबासौदा, विदिशा
मोना सक्सेनाभोपालनिवाली, बड़वानी
विशाल सोनीभोपालसाईंखेड़ा, नरसिंहपुर
ईश्वर सिंह वर्माभोपालबड़ामलहरा, छतरपुर
पूजा गुप्ताभोपालआलोट, रतलाम
ममता मिश्राशहडोलकोतमा, अनूपपुर
दीपा कोटस्थानेउज्जैनगौरिहार, छतरपुर
आशा देवी पटलेजबलपुरसिहोरा, जबलपुर
रोहित पचौरीइंदौरउमरबन, धार
हेमेंद्र सिंह चौहानइंदौरधरमपुरी, धार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H