शब्बीर अहमद, भोपाल। राजा भोज विमानतल, भोपाल पर “एंटी-हाईजैक मॉक ड्रिल” का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य विमान हाईजैक जैसी आकस्मिक परिस्थितियों में त्वरित एवं समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था। ड्रिल के दौरान एक विमान के अपहरण की प्रतीकात्मक स्थिति को निर्मित किया गया, जिसमें हाईजैक की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित और योजनाबद्ध प्रतिक्रिया क्रियान्वित की गई।
बेहतर समन्वय एवं कार्रवाई की वास्तविकता को परखा
एटीसी द्वारा विमान के हाईजैक की सूचना प्राप्त होते ही एरोड्रम कमेटी के सभी सदस्यों को तत्काल सूचित किया गया जिसके उपरांत सभी सदस्य भोपाल विमानतल पर तकनीकी ब्लॉक के द्वितीय तल पर स्थित एरोड्रम कमेटी कंट्रोल रुम मे एकत्रित हुए। इस कमेटी की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) द्वारा की जाती है जो कि केन्द्रीय समिति (Central Committee) से समन्यव करके त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करती है। मॉक ड्रिल का नेतृत्व आईपीएस कृष्णावेणी देशावतु, सचिव, गृह विभाग, की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान विभिन्न सुरक्षा और आपातकालीन एजेंसियों के मध्य बेहतर समन्वय एवं कार्रवाई की वास्तविकता को परखा गया।
भोपाल हवाई अड्डा किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार
ड्रिल में रामजी अवस्थी, विमानपत्तन निदेशक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, अतुल भनौत्रा, कमाण्डेंट केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), मेजर विवेक वशिष्ठ, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), राज्य शासन के प्रतिनिधि, जिला प्रशासन की ओर से अंकुर मेशराम, अपर कलेक्टर, जिला पुलिस की ओर से पंकज श्रीवास्तव, अपर आयुक्त, नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS), भारतीय सेना, इंटेलिजेंस ब्युरो (Intelligence Bureau) के अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। ड्रिल के दौरान सभी एजेंसियों ने आपसी सहयोग एवं तत्परता का प्रदर्शन किया। इस अभ्यास से यह सुनिश्चित हुआ कि भोपाल हवाई अड्डा किसी भी आपात स्थिति में सभी संबंधित विभागों के साथ तत्काल और समन्वित रूप से कार्य करने के लिए तैयार है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें