टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस और ‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) के एक्स-हस्बैंड पीयूष पूरे (Piyush Poorey) का निधन हो गया है. खबर है कि पिछले कुछ समय से लीवर सिरोसिस की बीमारी से जूझ रहे थे. शनिवार को इंदौर में उन्होंने अंतिम सांस ली है. उनकी हालत गंभीर थी, कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, अब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट किया है.

एक्स-हस्बैंड पीयूष पूरे (Piyush Poorey) का निधन की खबर से शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) बेहद टूट चुकी हैं और गहरे दुख में हैं. लेकिन काम की जिम्मेदारियों को देखते हुए उन्होंने खुद को संभाल लिया है. हाल ही में मीडिया से बातचीत में शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने कहा कि वह इस समय काफी भावुक हैं और उन्हें कुछ समय चाहिए इस पर बात करने के लिए. तलाक लेने के 2 महिने बाद ही पीयूष पूरे (Piyush Poorey) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

साल 2003 में हुई थी Shubhangi Atre और Piyush Poorey की शादी 

बता दें कि शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और पीयूष पूरे (Piyush Poorey) ने साल 2003 में इंदौर में शादी किया था. जिसके दो साल बाद यानी 2005 में एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया. समय उनकी बेटी आशी अमेरिका में पढ़ाई कर रही है. हालांकि, इस रिश्ते में समय के साथ दूरी आने लगी, जिसके बाद दोनों ने करीब 22 साल साथ रहने के बाद 5 फरवरी 2025 को दोनों ने तलाक ले लिया. पियूष डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट थे. तलाक के बाद दोनों में कोई बातचीत नहीं थी, लेकिन फिर भी वो उनके जाने से शुभांगी काफी दुखी हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

दोनों में नहीं होती थी बातचीत

कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने कहा था कि “तलाक का फैसला लेना बहुत दर्दनाक था. मैंने इस रिश्ते में दिल से इन्वेस्ट किया था. लेकिन धीरे-धीरे हमारे बीच ऐसी दूरियां आ गईं, जिन्हें हम खत्म नहीं कर पाए. अब जब मैं इस रिश्ते से बाहर आ गई हूं, तो जैसे कोई बड़ा बोझ उतर गया हो. अब मेरा फोकस मेरी बेटी पर है और मैं उसे खुश और सुरक्षित माहौल देना चाहती हूं. हमें साथ नहीं रहते हुए लगभग एक साल हो गया है. हमने अपनी शादी को बचाने की बहुत कोशिश की. एक मजबूत रिश्ते के लिए इज्जत, दोस्ती, भरोसा और साथ जरूरी होता है. लेकिन जब लगा कि अब बात नहीं बन रही है, तो हमने एक-दूसरे को स्पेस देने और अपनी जिंदगी और करियर पर ध्यान देने का फैसला किया.”

भाबीजी घर पर हैं में ‘अंगूरी’ बनती हैं Shubhangi Atre

वर्कफ्रंट की बात करें तो शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’, और ‘चिड़िया घर’ जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज में काम किया है. लेकिन उन्हें असली पहचान ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का रोल निभाने से मिली.