Tejashwi Attack Bihar Government: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार सरकार पर लगातार हमलावर है. तेजस्वी ने आज मंगलवार (22 अप्रैल) को एक्स पर प्रदेश में घटी कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा है.

अपराध की घटनाओं का किया जिक्र

तेजस्वी यादव ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि, बिहार में मोदी-नीतीश का महाजंगलराज. इसके साथ ही उन्होंने कुछ घटनाओं का जिक्र किया, जो निम्न हैं.

  • बेगूसराय में दो युवकों की हत्या
  • सुपौल में एक व्यक्ति की हत्या
  • नालंदा में सुखदेव ठाकुर की गोली मार हत्या
  • मुंगेर में 16 वर्षीय युवक को गोली मारी
  • पटना में जेडीयू नेत्री सोनी निषाद को गोली मारी
  • नालंदा में दो महिलाओं की हत्या
  • पटना में बस ड्राइवर की गोली मार हत्या

तेजस्वी ने अंत में लिखा कि, कितनी हत्याओं की जानकारी दें, यहां हर मिनट में आपराधिक वारदात हो रही है. बिहार में विधि व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है. पुलिस शराबबंदी के नाम पर उगाही में लीन है. गौरतलब है कि इस साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में तेजस्वी राज्य के विभिन्न मुद्दों को उठाते हुए बिहार की एनडीए सरकार पर लगातार हमलावर हैं.

ये भी पढ़ें- मुठभेड़ में ढेर हुआ कुख्यात नक्सली अरविंद यादव, बिहार सरकार ने रखा था 3 लाख का इनाम, 25 साल तक इन जिलों में बना रखा था अपना खौफ