ED Notice To Mahesh Babu: ‘बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता’ कहकर सनसनी मचाने वाले साउथ सुपरस्टार महेश बाबू मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering) में बुरे फंसे हैं। महेश बाबू को ईडी ने एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोटिस भेजकर 27 अप्रैल को हाजिर होने के लिए कहा है। साईं सूर्या डेवलपर्स और सुराणा प्रोजेक्ट (Sai Surya Developers and Surana Project) के धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार को ये नोटिस जारी किया है। महेश बाबू ग्रीन मीडोज के ब्रांड एंबेसडर थे। कुछ समय पहले ही इन दोनों कंपनियों और उससे जुड़े कई निवेशकों के खिलाफ छापेमारी की गई थी।
सूत्रों के मुताबिक, 32 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कंचरला सतीश चंद्र गुप्ता और उनकी कंपनी, हैदराबाद के वेंगल राव नगर स्थित एक प्रमुख रियल एस्टेट फर्म के खिलाफ स्थानीय पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

सरकारी नौकरीः केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने निकली बंपर भर्ती, इस डेट तक ही कर सकते हैं अप्लाई
मधुरा नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, नक्का विष्णु वर्धन ने कई अन्य लोगों के साथ मिलकर अप्रैल 2021 में साई सूर्या डेवलपर्स के ग्रीन मीडोज वेंचर (शादनगर में 14 एकड़ जमीन) में तीन करोड़ रुपये से अधिक की राशि का निवेश किया।
इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने बीते बुधवार को रियल एस्टेट निवेशकों के साथ कथित धोखाधड़ी से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कई स्थानों पर छापेमारी की। कार्रवाई सुराना समूह और साई सूर्या डेवलपर्स के खिलाफ की गई। छापेमारी सिकंदराबाद, जुबली हिल्स और बोवेनपल्ली में स्थित परिसरों पर की।

5.9 करोड़ रुपए मिले
ग्रीन मीडोज प्रोजेक्ट के लिए महेश बाबू को कंपनी ने ब्रांड एंबेसडर बनाया था। इसके लिए एक्टर को 5.9 करोड़ रुपए मिले हैं।123 तेलुगू की रिपोर्ट के मुताबिक, इन पैसों में से 3.4 करोड़ रुपए चेक के ज़रिए और 2.5 करोड़ रुपए कैस के तौर पर एक्टर को मिला है। इस मामले में ईडी की जांच मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। तेलंगाना पुलिस की दर्ज की गई ये एफआईआर अनऑथराइज्ड लेआउट्स के प्लॉट्स को कई बार बेचने और फेक रजिस्ट्रेशन की गारंटी देने को लेकर किया गया है।
लोगों ने किया भरोसा
महेश बाबू को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने से लोगों का भरोसा बढ़ाया गया है, जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोगों ने इस प्रोजेक्ट में प्लॉट खरीदने की दिलचस्पी दिखाई। हालांकि, उन सभी आम लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि वर्तमान में कोई संकेत नहीं है कि अभिनेता स्कैम में शामिल थे। ईडी केवल उसके द्वारा प्राप्त भुगतानों की जांच कर रहा है क्योंकि अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्होंने 100 करोड़ रुपये की संदिग्ध लेनदेन का संकेत देने वाले सबूत बरामद किए हैं।
जल्द ही प्रियंका चोपड़ा संग नजर आएंगे
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो महेश बाबू फिलहाल एसएस राजामौली के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम करने में बिजी हैं। इस फिल्म में वे ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा संग नजर आएंगे। फैंस को महेश बाबू की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक