Jitan Ram Manjhi: राजद नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हालही में अपने एक बयान में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. अब चंद्रशेखर के बयान पर मांझी ने खुद पलटवार किया है. चंद्रशेखर के बयान पर मांधी ने कल सोमवार को कहा कि, चंद्रशेखर प्रोफेसर और विद्वान आदमी हैं. अगर उनके दिमाग यह बात आई है कि हम गलत कर रहे हैं तो उसे सुधारने का काम करें या फिर स्पष्टीकरण दें.

मैं पूजा करने नहीं जाता- मांझी

दरअसल जीतन राम मांझी कल गया के डेल्हा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में उन्होंने चंद्रशेखर पर पलटवार करते हुए कहा कि, चंद्रशेखर प्रोफेसर और विद्वान आदमी हैं. अगर उनके दिमाग यह बात आई है कि हम गलत कर रहे हैं तो उसे सुधारने का काम करें या फिर स्पष्टीकरण दें. उन्होंने मुझे कहा ये बीजेपी के लोग हैं, तो क्या गलत लोग हैं? भारत आर्थिक दृष्टिकोण से 11वें नंबर से 7वें पर आ गया है. अब तीसरे पर आने जा रहा है.

मांझी ने आगे कहा कि, मैं कहता हूं कि मैं मंदिर-मस्जिद पूजा करने नहीं जाता हूं. जाता हूं आपके मन और प्रतिष्ठा को रखने के लिए ताकि आपकी भावना को ठेस न लगे. किसी की भावना का कदर करना कोई रूढ़िवादिता नहीं है. यह बात प्रोफेसर हैं, समझ लें.

चंद्रशेखर ने बताया था पाखंडियों का बाप

दरअसल बाबा साहेबभीम राव आंबेडकर की जयंती पर राजद नेता चंद्रशेखर मोतिहारी के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के छौड़ादानो पहुंचे थे, जहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी की तस्वीर जनता को दिखाते हुए कहा था कि, ये पाखंडियों का बाप है. क्योंकि जब ये मुख्यमंत्री थे तो मंदिर में गए, तो जिसने गंगाजल से मंदिर को धुलवाया…आज उसी का जूठा पत्तल ये उठा रहे है.

चंद्रशेखर यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, इसलिए कहा जाता है कि जो कौम अपने पुरखों का इतिहास न जानता हो पुरखों का अपमान का बदला नहीं ले सकता है. इसलिए ये काम है हम अपने बच्चों को समझाएं कि तुम्हारे पुरखे आज भी अपमानित हैं. दस वर्ष पहले की बात है न. अब उनकी बातों पर मांझी ने खुद पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें- ‘बिहार में कानून व्यवस्था का निकला जनाजा’, तेजस्वी यादव ने क्राइम बुलेटिन जारी कर NDA सरकार पर साधा निशाना, कहा- यहां तो हर मिनट…