रायपुर। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) रायपुर शाखा के तत्वावधान में होटल बाबिलोन कैपिटल में “डेंटिस्ट्री में डिजिटलाइजेशन” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के ख्यातिप्राप्त दंत चिकित्सक डॉ. मयंक दोशी एवं डॉ. अंशुल बर्डिया ने अपने विशेषज्ञ व्याख्यान दिए और दंत चिकित्सा में डिजिटल तकनीकों के बढ़ते उपयोग, उनके लाभ, चुनौतियाँ और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

बता दें कि इस स्पेशल सेमिनार में रायपुर ही नहीं, बल्कि प्रदेशभर से बड़ी संख्या में दंत चिकित्सकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को डिजिटल डेंटल तकनीकों जैसे 3D प्रिंटिंग, डिजिटल स्कैनिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इत्यादि के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई।

“छत्तीसगढ़ राज्य दंत सम्मेलन 2025” का किया गया ऐलान

सेमीनार के दौरान “छत्तीसगढ़ राज्य दंत सम्मेलन 2025” का औपचारिक ऐलान किया गया, जिसका आगामी सितंबर माह में आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सम्मेलन के ब्रॉशर का विमोचन किया गया और आयोजन समितियों व मुख्य वक्ताओं के नामों की भी घोषणा की गई। इस आयोजन में IDA रायपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ. आशीष अग्रवाल, सचिव डॉ. अभिनव शितूत, छत्तीसगढ़ शाखा के सचिव डॉ. विवेक लाठ, वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. नवीन बाफना, डॉ. दीपक राठौड़, डॉ. नीरज चंद्राकर, डॉ. शाहिद खान, डॉ. आभाष शुक्ला, डॉ. सोपान सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

गैरतलब है कि इस कार्यक्रम का समन्वय डॉ. सी. किरन, डॉ. लोकेश आडवानी और डॉ. सिराज खान द्वारा किया गया। संचालन डॉ. गणेंद्र ने पूर्ण उत्साह और उत्कृष्टता के साथ किया। सेमिनार ने दंत चिकित्सा के क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों के प्रति नई जागरूकता और ऊर्जा का संचार किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H