कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के न्यू जयारोग्य अस्पताल अवस्थाओं से जूझ रहा है। आलम यह है कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है। अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू (ICU) में एसी (AC) बंद पड़ा है। ICU में पंखे चल रहे हैं, जो गर्म हवा दे रहें है। भीषण गर्मी के चलते यहां भर्ती मरीज परेशान हो रहे हैं। एक अटेंडर ने ICU के अंदर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत भी की है।
बता दें कि शनिवार को ही जयारोग्य अस्पताल में मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दौरा कर एक बैठक ली थी। बैठक में मौजूद स्थानीय सांसद और विधायकों ने जयारोग्य अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने डीन को अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। सांसद भारत सिंह कुशवाहा का कहना है की बैठक के दौरान जयारोग्य अस्पताल सहित सभी अस्पतालों की व्यवस्थाओं और जरूरत को लेकर एक कार्ययोजना बनाई गई है जिस पर जल्द ही अमल किया जाएगा।
इंदौर पानी टैंकर विवाद मामलाः अस्पताल के बाहर मारपीट का भी वीडियो आया सामने, बीजेपी नेता पर घर से
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें