कुंदन कुमार, पटना. पटना एयर पोर्ट पर बन रहे नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. लगभग 14,00 करोड़ की लागत से बनकर यह नया टर्मिनल भवन बनकर तैयार हो रहा है. इस भवन का उद्घाटन आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरा पर हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना से जयनगर नमो भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे साथ ही सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए भी अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का काम करेंगे.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा टर्मिनल भवन

पटना एयरपोर्ट पर बनकर तैयार हो रहे यह टर्मिनल भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और दिल्ली-मुंबई जैसे यात्री की सुविधा पटना एयरपोर्ट से उपलब्ध होगी. नए टर्मिनल भवन में चार एयरोब्रिज बनाए गए हैं, जिनके सहारे यात्री सीधे विमान तक पहुंचेंगे साथ ही नए टर्मिनल भवन में कैफे रेस्त्रां के साथ पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन में एक साथ 250 से ज्यादा चार पहिया वाहन को पार्क किया जा सकेगा.

एक साथ पार्क हो सकेंगे 11 जहाज

वहीं, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन बन जाने से अब पटना एयरपोर्ट पर 11 हवाई जहाज एक साथ पार्किंग में रखे जा सकेंगे. निश्चित तौर पर पटना एयरपोर्ट अब दिल्ली मुंबई जैसा एयरपोर्ट की तरह दिखेगा और यात्रियों को सुविधा भी उसी की तरह मिलेगा. वैसे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का अभी भी काम पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है. लेकिन एक एयरोब्रिज के निर्माण होने से नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को ही करेंगे और 24 अप्रैल से ही नई टर्मिनल भवन से होकर यात्री एयरपोर्ट में प्रवेश करना शुरू कर देंगे.

ये भी पढ़ें- एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम ने शुरू किया एयर शो का रिहर्सल, हजारों की संख्या में हवाई करतब को देखने पहुंचे स्कूली बच्चे