एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ (Jewel Thief – The Heist Begins) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक और आलीशान घर खरीद लिया है. एक्टर ने कतर में सेंट रेजिस मार्सा अरबिया द्वीप द पर्ल में द रेसिडेंस में एक आलीशान घर खरीदा है. अलफर्डन ग्रुप द्वारा आयोजित एक प्रेस इवेंट में इसकी पुष्टि उन्होंने खुद की है. इसी साल जनवरी महीने में एक्टर पर चाकू से हमला हुआ था, जिसके बाद उन्होंने ये नया घर खरीद लिया है.

कतर में क्यों खरीदी प्रॉपर्टी

बता दें कि कतर की राजधानी दोहा के सेंट रेजिस मार्सा अरबिया द्वीप, द पर्ल में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने ये लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है. इसकी पुष्टि करते हुए एक्टर ने इसे अपना “घर से दूर घर” बताया और कहा कि यह प्रॉपर्टी उन्हें बेहद पसंद आई है. साथ दी इस द्वीप की सुरक्षा, दृश्य, भोजन, जीवनशैली और शांति ने उन्हें काफी पसंद आई.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कहा, “यह जगह सुरक्षित है, भारत के करीब है, और यहां का माहौल मुझे घर जैसा लगता है. एक द्वीप के भीतर द्वीप की अवधारणा वाकई कमाल की है. वह इस प्रॉपर्टी में अपने बच्चों, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान को भी लाना चाहते हैं. “यह जगह छुट्टियों के लिए एक परफेक्ट जगह है.”

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

दुनिया भर में हैं प्रॉपर्टीज

बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) कई प्रॉपर्टीज के मालिक हैं. उनका पूरा परिवार फिलहाल मुंबई के बांद्रा में रहता है. इसके अलावा उनके पास पटौदी पैलेस और लंदन व गस्टाड (स्विट्जरलैंड) में भी संपत्तियां हैं.