मुंबई. सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दबंग 3′ की शूटिंग में लगे हुए हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से सलमान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे सलमान भी हैरान रह जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दबंग 3 की कहानी लीक हो गई है।
फिल्म में इस बार सलमान किसानों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लड़ते दिखेंगे। माना जा रहा है कि फिल्म की कहानी लीक हो जाने से फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश में हो रही है। फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा।