LSG vs DC IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 40वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में सभी की नजरें DC के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पर होंगी, जो पिछले सीजन में LSG की कप्तानी संभाल रहे थे। केएल राहुल इस मैच में अगर 51 रन बना लेते हैं, तो वह दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नया कीर्तिमान रच देंगे। कौन-सा है वो कीर्तिमान? आइए विस्तार से जानते हैं।

LSG के खिलाफ बड़ा कीर्तिमान बना सकते हैं KL Rahul

गौरतलब है कि 13 साल के आईपीएल करियर के दौरान केएल राहुल 138 मैचों की 129 पारियों में 45.82 की औसत और 135.70 के स्ट्राइक रेट से 4949 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 39 अर्धशतक भी जड़े हैं। अगर आज राहुल 51 रन बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड अभी दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम है। उन्होंने आईपीएल में 135 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने 157 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी और वह आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

KL Rahul ने 3 सीजन तक संभाली LSG की कमान

गौरतलब है कि केएल राहुल ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। इसके बाद वह 2014 और 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले। 2016 में वह फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े। इसके बाद 2018 की मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को पंजाब किंग्स ने खरीदा और वह 2021 तक PBKS का हिस्सा रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले उन्हें चुना था। राहुल ने तीन सीजन में लखनऊ की कप्तानी की।

केएल राहुल की कप्तानी में LSG ने अपने पहले दो सीज़न में दमदार प्रदर्शन किया था। साल 2022 में टीम ने ग्रुप स्टेज के अंत में 9 जीत के साथ प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा। अगले सीज़न में टीम ने 8 लीग मैच जीतकर लगातार दूसरी बार प्लेऑफ़ में जगह बनाई, लेकिन इस बार उसे मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा।

वहीं, आईपीएल 2024 में LSG पहली बार तीन वर्षों में प्लेऑफ़ में जगह बनाने में नाकाम रही, जिसके चलते तत्कालीन कप्तान केएल राहुल को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। सीज़न के दौरान एक लाइव मैच में फ्रेंचाइज़ी मालिक संजीव गोयनका, केएल राहुल को डांटते हुए कैमरे में नज़र आए थे, जिसके बाद राहुल तनाव में दिखे।

संजीव गोयनका के इस व्यवहार की भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की थी। उनका कहना था कि आईपीएल कोई गली क्रिकेट नहीं है, जहाँ खिलाड़ी के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाए। इसके बाद 18वें सीज़न के मेगा ऑक्शन से पहले LSG ने केएल राहुल को रिलीज़ कर दिया। इसके बाद मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें सिर्फ 14 करोड़ रुपये में खरीद लिया, जबकि LSG में रहते हुए उन्हें हर साल 17 करोड़ रुपये मिलते थे।

आईपीएल 2025 में KL Rahul बने हीरो! 27 करोड़ी पंत जीरो

गौरतलब है कि DC में शामिल होने के बाद केएल राहुल ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक खेले गए 6 मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 53.20 की औसत से 266 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.33 रहा है। वह इस सीजन में दो अर्धशतक लगा चुके हैं और दिल्ली के लिए टॉप रन स्कोरर हैं। वहीं, 27 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक कीमत पर LSG में शामिल किए गए नए कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 15 की औसत से 106 रन बनाए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H