लखनऊ. 33 आईएएस के ट्रांसफर पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने सूचना निदेशक को लेकर कहा कि सिंह भाई हटे तो सिंह भाई फिर आ गए. इस बयान के बाद डीजीपी ने सपा सुप्रीमो को जवाब दिया. जिस पर अखिलेश यादव ने कहा सीएम योगी को जवाब देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- ‘सर मुझे बाथरूम में…’, नाबालिग छात्रा ने शिक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बार-बार वीडियो कॉल करके…

बता दें कि सूचना निदेशक पद से शिशिर सिंह का ट्रांसफर होने के बाद उनकी जगह पर भदोही डीएम विशाल सिंह को सूचना निदेशक बनाया गया. जिस पर अखिलेश यादव ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है.

इसे भी पढ़ें- जननी सुरक्षा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, भड़के अखिलेश यादव, कहा- भाजपा राज का कमाल तो देखिए, एक महिला का 6 महीने में 10 बार प्रसव कराया

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि यूपी में ठाकुर जाति के SO-SHO के आंकड़े दिए. जिसका जवाब डीजीपी साहब ने दिया. जबकि सीएम योगी को देना चाहिए. अभी तो हमने केवल 2-4 जिलों का ही खुलासा किया है. भाजपा की PDA के प्रति जो नफरत है, उसे उजागर किया है. हम विपक्ष में होने का फर्ज निभा रहे.