कैमूर/ प्रमोद कुमार की रिपोर्ट…
kaimur crime news : खबर कैमूर से है जहां अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ताजा मामला कुदरा रेलवे स्टेशन के पास की है जहां शौच करने जा रहा युवकों को बेखौफ बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया,और युवक के पास से पैसा भी छीन लिया गया, वहीं इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रात 1 बजे की घटना
मृतक चेनारी थाना क्षेत्र के रेडिया गांव निवासी सरोज पासवान का 18 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार बताया जाता है, वहीं सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक कुदरा थाना क्षेत्र के भैंसौड़ा गांव में रहता था, जो कुदरा राइस मिल में काम करता था, वहीं कल रात को 1 बजे युवक शौच के लिए कुदरा रेलवे स्टेशन के तरफ जा रहा था तभी कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया।
सूचना पुलिस को दिया
जिसके बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो सभी बदमाश युवक को छोड़कर भाग गए, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दिया गया जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को कुदरा पीएचसी में इलाज के लिए ले गए। जिसके बाद पुलिस के द्वारा युवक के परिजनों को इसकी सूचना दिया गया वहीं पीएचसी में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजनों में चीख पुकार मच गया
वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। वहीं पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें