Jyoti Singh News: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने को लेकर पहले ही ऐलान कर चुकी है. इस दौरान वह लगातार काराकाट क्षेत्र का दौरा कर रही है. ज्योति सिंह किसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगी या फिर निर्दलीय. इसे लेकर अभी तक उन्होंने कोई ठोस घोषणा नहीं की है. इस बीच बीते सोमवार को वह औरंगाबाद पहुंची और चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया.

काराकाट की किसी सीट से लड़ने का दावा

औरंगाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान ज्योति सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, काराकाट की किसी विधानसभा सीट से उन्हें टिकट मिलता है तो वह सीट निकाल लेंगी. ज्योति सिंह ने कहा कि, काराकाट के 6 विधानसभा क्षेत्र में से जहां से भी उन्हें पार्टी टिकट देगी वहां से वह चुनाव लड़ेंगी.

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने इस सवाल पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और कहा कि बातचीत चल रही है. ज्योति सिंह ने कहा कि, मेरी तबीयत खराब हो गई थी तो एक-डेढ़ महीने से थी नहीं. बलिया में थी. दो दिन पहले पटना आई हूं. थोड़ा समय दें. क्लियर कर दूंगी.

औरंगाबाद से नहीं लडूंगी चुनाव- ज्योति सिंह

वहीं, जब उनसे यह पूछा गया कि जनता गुमराह हो रही है कि आप काराकाट से चुनाव लड़ेंगी या औरंगाबाद से? इसपर उन्होंने कहा कि, औरंगाबाद से चुनाव नहीं लड़ना है. औरंगाबाद काराकाट लोकसभा का क्षेत्र है तो बस उस वजह से आना-जाना है. जनता से ही प्यार-आशीर्वाद मिल रहा है. उन्हीं के भरोसे से दावे के साथ कह सकती हूं कि काराकाट की किसी विधानसभा सीट से पार्टी टिकट देती है तो मैं निकाल लूंगी.

पवन सिंह ने काराकाट से लड़ा था लोकसभा का चुनाव

गौरतलब है कि लोकसभा 2024 के चुनाव में उनके पति और एक्टर पवन सिंह ने काराकाट से ही लोकसभा का चुनाव लड़ा था. इस दौरान ज्योति सिंह ने उनके लिए खूब प्रचार-प्रसार किया था. यही वजह है कि वह काराकाट क्षेत्र के ही किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की मांग कर रही हैं. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी की आने वाले दिनों में वह किसी दल में शामिल होती हैं या फिर पवन सिंह की तरह ही उन्हें निर्दलीय मैदान में उतरना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- ‘चिराग और मांझी को किया जा रहा परेशान’, पप्पू यादव का BJP पर बड़ा हमला, कहा- बिहार में भाजपा की कोई औकात नहीं की वो…