कौन हैं गोठड़ा माता, जिनकी भविष्यवाणी होती है सच...
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के पास गोठड़ा गांव में हर साल वार्षिक भविष्यवाणी का आयोजन किया जाता है.
यह आयोजन हर साल महिसासुर मर्दिनी के मंदिर पर होता है.
यहां पर मां महिसासुर मर्दिनी के मंदिर के पंडा हर साल भविष्यवाणी करते हैं और लोगों की भारी भीड़ उस भविष्यवाणी को सुनने के लिए पहुंचती है.
सिर्फ आम लोग ही नहीं, चुनाव के समय तो कई नेता भी इस भविष्यवाणी को सुनने के लिए पहुंचते हैं.
यहां पर भविष्यवाणी कोई माता नहीं करती हैं, बल्कि मंदिर के पुजारी करते हैं.
इस भविष्यवाणी में खासतौर से मौसम, कृषि, मुहुर्त और फसलों के दाम से संबंधित सटीक भविष्यवाणी की जाती है.
सिर्फ लोकल लोग ही नहीं बल्कि गुजरात और राजस्थान से भी गोठड़ा माताजी की भविष्वाणी सुनने के लिए आते हैं.
रियल लाइफ में काफी फैशनेबल हैं ‘पंचायत’ वेब सीरीज की ये फीमेल एक्ट्रेसेस
Learn more