प्रयागराज. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रात में बगीचे में सो रहे सपेरों के परिवार को एक तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया. घटना में बाप और बेटी की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- ‘उसने मेरे साथ…’, देवर पर भाभी ने लगाए गंभीर आरोप, प्रेग्नेंट होने के बाद जो किया…

बता दें कि पूरा मामला रामपुर गांव का है. जहां हर अस्पताल के पीछे बगीचे में कुछ लोग सो रहे थे. रात में बगीचे से गुजर रही एक पिकअप ने 4 लोगों को रौंद दिया. जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. लोगों की चीख सुनकर बगीचे में मौजूद अन्य लोग उठ गए. इस दौरान लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- जीवनसाथी बनी जी का जंजालः पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने चुनी मौत, जानिए जिंदगी खत्म करने के पीछे की वजह…

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि घटना में बाप-बेटी की मौत हो चुकी थी. वहीं 2 घायलों को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना भेजा. वहीं मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान बिरजू(27) और दिपासना (7) के रूप में हुई है. पुलिस फरार चलाक की तलाश में जुट गई है.