अखिलेश बिल्लौरे, हरदा. मध्य प्रदेश के घूसखोर अधिकारी-कर्चमारी सिस्टम को दीमक की तरह चाट रहे हैं. आए दिन कोई न कोई अधिकारी-कर्चमारी को रिश्वत लेते पकड़ा जा रहा है. बावजूद इसके भ्रष्टचारियों में खौफ नहीं है. ताजा मामला हरदा जिले से सामने आया है. जहां लोकायुक्त ने नगर परिषद सीएमओ को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगहाथों दबोचा है.

इस कार्रवाई को भोपाल लोकायुक्त ने अंजाम दिया है. दरअसल, खिरकिया नगर परिषद के सीएमओ आत्माराम सांवरे ने भगवान दास सेन मकान की परमिशन के लिए 5000 रुपये की डिमांड की थी. जिसके बाद भगवान दास सेन मामले की शिकायत भोपाल लोकायुक्त से की थी. मंगलवार को जब फरियादी सीएमओ को रिश्वत के पैसे दे रहा था. तभी 10 सदस्यीय टीम सीएमओ को पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें- बड़ी कार्रवाई: 24 हजार लीटर की अवैध शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर, 50 लाख बताई जा रही कीमत

फिलहाल, लोकायुक्त की टीम ने आरोपी सीएमओ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. अब सवाल खड़ा होता है कि क्या पैसे लिए बिना लोगों का काम हो पाएगा या नहीं? क्योंकि लोगों से हर छोटे-बड़े काम के लिए पैसों की डिमांड की जाती है. ऐसे में सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि आखिर करप्शन पर कब लगाम लगेगा?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H