Cricketer Amit Mishra Controversy: यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने चुके क्रिकेटर अमित मिश्रा के खिलाफ उनकी पत्नी गरिमा तिवारी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। इसके साथ ही, उन्होंने मुआवजे के तौर पर 1 करोड़ रुपये की मांग की है। लेकिन फैंस इस मामले में भारत के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा का नाम जोड़कर उन्हें ट्रोल करने लगे, जो टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। हालांकि, मामले को तूल पकड़ता देख 42 वर्षीय दिग्गज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए अपनी बात रखी है।

बता दें कि अमित मिश्रा ने इन खबरों को न सिर्फ ‘गलत’ और ‘असंबंधित’ करार दिया है, बल्कि उनके नाम और छवि का उपयोग करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। मिश्रा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मीडिया में जो कुछ भी प्रसारित किया जा रहा है, उससे मैं बेहद निराश हूं। मैंने हमेशा प्रेस का सम्मान किया है, लेकिन भले ही खबर खुद सटीक हो, लेकिन इस्तेमाल की गई तस्वीर मेरी है, जो पूरी तरह से गलत है। असंबंधित कहानियों के लिए मेरी छवि का उपयोग तुरंत बंद होना चाहिए, अन्यथा मुझे कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।”

कौन हैं अमित मिश्रा, जिन पर पत्नी ने लगाए आरोप?

गौरतलब है कि जिस अमित मिश्रा पर उनकी पत्नी ने आरोप लगाए हैं, वह एक तेज़ गेंदबाज़ हैं। उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लॉयंस के साथ करार किया था, हालांकि उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला। यूपी के लिए उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास, 12 लिस्ट ए और 24 टी20 मैच खेले हैं और कुल 102 विकेट लिए हैं। वह सेंट्रल ज़ोन की टीम के लिए भी खेल चुके हैं।

फ़िलहाल यह काम कर रहे है पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा

भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अमित मिश्रा अब क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज पर बतौर एक्सपर्ट आईपीएल मैचों और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अपनी राय दे रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 76, 64 और 16 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चार अर्धशतक भी लगाए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H