UPSC 2024 Result MP toppers: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार दोपहर में घोषित कर दिया गया। टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है। प्रयागराज की शक्ति दुबे ने देशभर में पहली रैंक हासिल की है। वहीं मध्यप्रदेश के अभ्यर्थियों ने भी सिविल सेवा परीक्षा में अपना जौहर दिखाया है। मध्य प्रदेश से दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें ग्वालियर की आयुषी बंसल को 7वीं रैंक मिली है। देशभर में 7वीं रैंक के साथ आयुषी बंसल मध्यप्रदेश की नंबर वन टॉपर बन गई हैं।इससे पहले, आयुषी ने यूपीएससी-2023 में 97वीं और यूपीएससी-2022 में 188वीं रैंक हासिल की थी।

मंदसौर के ऋषभ बने आईएएस

मंदसौर जिले के गरोठ के रहने वाले ऋषभ चौधरी ने UPSC की परीक्षा में 28 रैंक की हासिल की है। ऋषभ ने यूपीएससी की तैयारी बिना किसी कोचिंग के घर पर ही की। उन्होंने अपनी पहली पसंद के रूप में इंडियन फॉरेन सर्विस को चुना। ऋषभ के परिवार में खुशी का माहौल है। 

ग्वालियर के माधव अग्रवाल को 16वीं रैंक

ग्वालियर के दाल बाजार निवासी 30 वर्षीय सीए माधव अग्रवाल ने 16वीं रैंक हासिल की है। साल 2019 में उन्होंने CA में टॉप रैंक हासिल की थी। उनके पिता राकेश अग्रवाल चाय व्यवसायी हैं। 

उज्जैन के प्रतीक सिसोदिया का भी चयन

UPSC परीक्षा में उज्जैन के प्रतीक सिसोदिया का चयन हुआ है। उन्हें 753वीं रैंक मिली है। उज्जैन के नाना खेड़ा क्षेत्र के तृप्ति परिसर में रहने वाले पंचायत समन्वय अधिकारी, के रुप में काम करने वाले प्रतिक के पिता कैलाश सिसौदिया ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में पले प्रतिक ने उज्जैन के कालिदास ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई के बाद वे देवास चले गए। इसके बाद उन्होंने तलवार बाजी सीखी जिसमे उनका चयन नेशनल खिलाड़ी के रूप में हुआ। उज्जैन में सरकारी स्कूल से 12वी की परीक्षा पास करने के बाद प्रतीक इंदौर में बीए करने चले गए , यहाँ से ग्रेजुएशन करने के बड़ा दिल्ली में UPSC की तैयारी करने गए यहाँ चार साल तक UPSC की तैयारी की। प्रतीक का पांचवे अटेंप्ट में UPSC में सिलेक्शन हुआ है।  

इटारसी के मोनू शर्मा की आई 359वीं रैंक

नर्मदापुरम जिले के इटारसी निवासी मोनू शर्मा ने यूपीएससी में 359वीं रैंक हासिल की है। मोनू ने ये सफलता चौथे प्रयास में पाई है। पिता प्राइवेट जॉब करते हैं और मां गृहिणी हैं।

रीवा के रोमिल द्विवेदी का भी हुआ सिलेक्शन  

रीवा के रोमिल द्विवेदी का भी आईआरएस के लिए चयन हो चुका है। रोमिल द्विवेदी के पिता केके द्विवेदी भोपाल में सहकारिता विभाग में जॉइंट कमिश्नर हैं। दो साल पहले रोमिल का आईआरएस के लिए चयन हुआ था, जब उन्होंने यूपीएससी में 364वीं रैंक प्राप्त की थी। इसके अलावा, रोमिल एक बैंक में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में भी काम कर चुके हैं। अब रोमिल ने यूपीएससी में 27वीं रैंक हासिल की है।

शिवपुरी की बेटी कृतिका नौगरेया बनीं IAS

शिवपुरी जिले की बेटी ने UPSC 2024 में सफलता पाई है। करैरा के व्यापारी सतीष कुमार नौगरेया की बेटी कृतिका नौगरेया (डॉल) ने 400वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने IAS पद पर चयनित होकर न केवल करैरा, बल्कि पूरे शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया है।

मुरैना के अभिषेक शर्मा की 38वी रैंक

मुरैना के अभिषेक शर्मा का भी यूपीएससी में सिलेक्शन हुआ है। इन्होंने दूसरे अटेंप्ट में ऑल इंडिया में 38वी रैंक पाई है।अभिषेक के पिता अशोक शर्मा जौरा कस्बे में जवाहर नवोदय विद्यालय में अंग्रेजी के टीचर हैं। ये मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं।

बालाघाट की फरखंदा ने 67वीं रैंक हासिल की

मंगलवार को घोषित हुए यूपीएससी के परिणाम में बालाघाट के अधिवक्ता अब्दुल मलिक कुरैशी की सबसे बड़ी बेटी फरखंदा ने 67वीं रैंक हासिल की है। बालाघाट मुख्यालय के बैहर चौकी वार्ड नम्बर 3 में रहने वाले अधिवक्ता अब्दुल मलिक कुरैशी की सुपुत्री फरखंदा कुरैशी ने आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं।

आईएएस बनी फरखंदा कुरैशी के परिवार में पिता अब्दुल मलिक कुरैशी अधिवक्ता व मां निखत अजूंम कुरैशी गृहणी और 2 छोटी बहने हैं। यह चौथा अटेम्प था जिसमें फरखंदा को सफलता मिली हैं। जिनकी प्रारभिंक शिक्षा बालाघाट के एक निजी स्कूल से ही हुई हैं।

नरसिंहपुर के शैलेन्द्र अहिरवार की 362वीं रैंक

नरसिंहपुर जिले के शैलेन्द्र अहिरवार को 362वीं रैंक मिली है। राजनगर निवासी शैलेन्द्र ने हाईस्कूल चावरा विद्यापीठ नरसिंहपुर से स्कूलिंग के बाद भोपाल एनआईटी से सिविल इंजीनियरिंग की। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की।

खंडवा की रूपल जायसवाल की 512 वीं रैंक

UPSC में खंडवा की बेटी रूपल जायसवाल को 512 वीं रैंक मिली है। रूपल इंजीनियर धनंजय जायसवाल की बेटी हैं।

शुभम शुक्ला ने यूपीएससी में पाई 116वीं रैंक

रीवा के उरहट में रहने वाले शुभम शुक्ला ने 116वीं रैंक हासिल की है। अब वे भी आईएएस की श्रेणी में आ चुके हैं। हालांकि शुभम शुक्ला असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर पहले से नई दिल्ली में पदस्थ हैं। लेकिन अपने दादाजी के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने ये एक्जाम क्वालीफाई किया।

भितरवार की दिव्यांशी अग्रवाल ने UPSC में 249 वीं रेंक हासिल की

ग्वालियर जिले के भितरवार कस्बे की दिव्यांशी अग्रवाल ने UPSC में 249 वीं रैंक हासिल की है। दिव्यांशी ने बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी करके ही UPSC में कामयाबी हासिल की है यह सबसे बड़ी बात है। आज दिव्यांशी के साथ ही उसका परिवार भी खुश है।

स्वर्णिम चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा में 258वीं रैंक हासिल की

स्वर्णिम चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा में 258वीं रैंक हासिल कर जबलपुर (Jabalpur) का नाम रोशन किया है. उन्होंने दूसरी कोशिश में यह सफलता प्राप्त की और महज 24 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल किया. स्वर्णिम का कहना है कि उन्होंने पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दिया और सिलेक्टेड स्टडी में विश्वास करते हैं.

यहां देखें एमपी के चयनित अभ्यर्थियों की पूरी लिस्ट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H