कैमूर/ प्रमोद कुमार

कैमूर से बड़ी खबर आ रही है जहां कैमूर जिला के भभुआ शहर में वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में एम आई एम एवं भीम आर्मी के संयुक्त बैनर तले सैकड़ों मुस्लिम समुदाय एवं दलित समाज के लोगों ने जुलूस निकाला वहीं जुलूस के रास्ते अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के काफिले पर विरोध कर रहे युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और प्रदर्शन के दौराम जमा खान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए गाड़ी से जदयू का झंडा उखाड़ दिया जहां से मंत्री जमा खान का काफिला भाग खड़ा हुआ।

बड़ा आंदोलन किया जाएगा

वहीं भीम आर्मी के अध्यक्ष बाबू खान एवं सदस्य मुकेश कुमार जदयू के प्रदेश महासचिव आसिफ जमा खान ने बताया कि सैंकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक एवं दलित समाज सहित सभी दलों के द्वारा वक्फ बोर्ड काला कानून के खिलाफ यह आक्रोश मार्च निकाला गया है, इसको केंद्र सरकार वापस ले नहीं तो इसको लेकर आगे बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

मुस्लिल समाज के लोगों के लिए दान कर दिया

यह मार्च भभुआ शहर के पटेल चौंक से निकल कर पूरे शहर से होते हुए भभुआ समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गया, इस दौरान प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया, और वक्फ बोर्ड कानून को वापस लेने की मांग किया गया, उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ये जो वक्फ की जमीन है जिसे हमारे पूर्वजों ने मस्जिद के लिए मदरसा के लिए खानकारों के लिए खास कर मुस्लिल समाज के लोगों के लिए दान कर दिया था,

सदन तक जाने के लिए बाध्य हो जाएंगे

लेकिन आज यह सरकार मस्जिदों को मदरसों को तोड़वाकर अपने नाम कर रही है जो भारतीय संविधान के खिलाफ है जिसे हम जनता कभी बर्दास्त नहीं करेंगे, इसलिए हम लोग केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि वक्फ बिल काला कानून को वापस लिया जाए, जिस तरह किसानों के खिलाफ काला कानून को वापस लिया गया उसी तरह वक्फ बिल को भी वापस लिया जाए, अन्यथा हम लोग सड़क से सदन तक जाने के लिए बाध्य हो जाएंगे,और आने वाले लोक सभा की चुनाव में इस सरकार को बदल देंगे।